स्कूल खुले तो दुनियाभर में 82 करोड़ बच्चों पर कोरोना संक्रमण का खतरा

स्कूल खुले तो दुनियाभर में 82 करोड़ बच्चों पर कोरोना संक्रमण का खतरा

संयुक्त राष्ट्र  । भारत में 1 सितंबर से स्कूल खुलने की चर्चा है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ ने एक रिपोर्ट में जारी कर कहा है कि दुनिया के करीब 43 प्रतिशत स्कूलों में बच्चों के लिए साबुन से हाथ धोने की सुविधा नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर हाथ धोने की उचित व्यवस्था किये बिना स्कूल दोबारा खोले गए तो इससे दुनियाभर में करीब 82 करोड़ बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने का खतरा है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के करीब 24 प्रतिशत स्कूलों में हाथ धोने के लिए न पानी उपलब्ध है और न ही साबुन, जबकि 19 प्रतिशत स्कूलों में पानी तो उपलब्ध है, लेकिन साबुन की सुविधा नहीं है। यानी दुनिया के हर पांच में से दो स्कूलों में साबुन से हाथ धोने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जो कोरोना से बचने के लिए बेहद जरूरी है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दुनिया के 42 प्रतिशत सेकंडरी स्कूलों और 56 प्रतिशत प्राइमरी स्कूलों में हाथ धोने की उचित सुविधा नहीं है। ग्रामीण इलाकों में हालत और भी ज्यादा खराब है। जहां तीन में से दो स्कूलों में साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था नहीं है।

 टीचर्स डे से पहले गाइडलाइन जारी करेगी केंद्र सरकार 

इधर भारत में भी स्कूल खोलने की तैयारी शुरू हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि टीचर्स डे यानी पांच सितंबर से पहले चरणबद्ध तरीके से स्कूल-कॉलेज खोलने के लिए केंद्र सरकार गाइडलाइन जारी कर सकती है।

राज्य सरकारों पर होगा फैसला

पूरे देश में अनलॉक का अगला चरण एक सितंबर से शुरू होना और अनलॉक के साथ ही स्कूल भी खोल दिए जाएंगे, लेकिन स्कूल-कॉलेज पर आखिरी फैसला राज्य सरकार पर ही निर्भर करेगा। यह राज्य सरकार का दायित्व होगा कि वह किस प्रकार से बच्चों और टीचर्स के लिए नियम तय करती हैं।

असम में 1 सितंबर से खुलेंगे

असम के शिक्षा मंत्री हिमांत विश्व शर्मा ने कहा, सभी शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों व कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य होगा, रिपोर्ट निगेटिव आने पर 1 सितंबर स्कूल खुलेंगे।

तमिलनाडु में पैरेंट्स करेंगे तय

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री केए सेंगोटेया ने कहा है कि जब भी स्कूल-कॉलेज शुरू किए जाएंगे, उससे पहले पैरेंट्स और जनता की राय ली जाएगी, उसी के अनुसार हीइस पर फैसला होगा।

 अमेरिका में जुलाई में 97 हजार बच्चे हो चुके हैं संक्रमित

इसी बीच अमेरिका में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक जुलाई के अंतिम दो हμतों में पूरे अमेरिका में 97 हजार से ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस रिपोर्ट के बीच अमेरिका में 3 अगस्त से स्कूल-कॉलेज खुल चुके हैं।

नॉर्थ कैरोलाइना यूनिवर्सिटी के 130 छात्र मिले थे पॉजिटिव

वहीं अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना यूनिवर्सिटी में पिछले एक सप्ताह के दौरान 130 छात्र और पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके चलेत यूनिवर्सिटी ने व्यक्तिगत रूप से पेश होकर ली जाने वाली स्नातक पाठ्यक्रमों की कक्षाएं रद्द कर दी हैं।

जॉर्जिया के स्कूल में मिले थे 250 छात्र पॉजिटिव

अमेरिका के जॉर्जिया में अटलांटा के चेरोकी काउंटी स्कूल में हाल ही में 250 छात्र कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसके बाद पूरे स्कूल के विद्यार्थियों और टीचर्स को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया था। संक्रमित मिले छात्र पहली से 12वीं क्लास तक के थे।