ड्राइवर की जान बचाने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को मिलेगा जीवन रक्षक पदक

ड्राइवर की जान बचाने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को मिलेगा जीवन रक्षक पदक

 भोपाल । कार समेत नाले में डूब रहे ड्राइवर की जान बचाने वाले दोनों पुलिस कर्मचारियों को जीवन रक्षक पदक भी दिया जाएगा। शनिवार को घटना स्थल पहुंचे डीआईजी ने दोनों को दस-दस हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की थी। इन कर्मचारियों ने कार के साथ पानी में डूब रहे चालक को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी थी। 
जानकारी के अनुसार शनिवार रात अयोध्या नगर पुलिस को सूचना मिली कि कोच फैक्ट्री वाले नाले के पास नाले में टवेरा गाड़ी के साथ एक व्यक्ति के नाले में बहने की सूचना मिली थी। इसके बाद थाने की मोबाइल वाहन लेकर पुलिस की टीम लैंडमार्क कालोनी के पीछे गंदा नाला स्थित घटनास्थल पहुंची तो वहां छोला मंदिर की डायल 100 भी पहुंच चुकी थी। पुलिस टीम ने देखा कि एक व्यक्ति कार के ऊपर बैठा है और कार पानी में डूब रही है। कार पर बैठा व्यक्ति मोबाइल की टार्च जलाकर बचाने का इशारा कर रहा था। इसी दौरान अयोध्या नगर थाने के हेड कांस्टेबल बापूलाल और छोला मंदिर थाने के आरक्षक मुकेश विश्वकर्मा व्यक्ति को बचाने के लिए तैयार हो गए।

रस्सा लेकर नाले में कूद गए दोनों कर्मचारी

दोनों पुलिस कर्मी ने अपनी वर्दी उतारी, तब तक मोबाइल वाहन में रखा रस्सा लाया गया। रस्से का सहारा लेकर दोनों कर्मचारी नाले में कूद गए और डूब रही कार तक पहुंचे। अन्य स्टाफ टार्च की रोशनी दिखाने और रस्से के पकड़ने में लगा था। पानी में उतरे पुलिस कर्मी कार पर बैठे युवक को सकुशल किनारे तक ले आए। युवक के बाहर आने के बाद कार पूरी तरह से पानी में समा गई। 


सवारी छोड़कर घर लौट रहा था चालक

युवक ने दीपक प्रजापति (27) द्वारिका नगर का रहने वाला है। वह बेस्ट प्राइज के पास स्थित गोगाजी ट्रैवल्स की गाड़ी चलाता है और घटना के समय सवारी छोड़कर मिनाल रेसीडेंसी से घर लौट रहा था। इस दौरान नाले पर बने ब्रिज पर पानी होने के कारण उसकी कार बह गई थी।

कलेक्टर और डीआईजी मौके पर पहुंचे


घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और डीआईजी मौके पर पहुंच गए थे। डीआईजी ने दोनों पुलिसकर्मियों बापूलाल और मुकेश को दस-दस हजार रुपए का इनाम देने के साथ ही उन्हें जीवन रक्षक पदक देने के लिए प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है।