बाउंस ने राजस्थान में अपना पहला ई-स्कूटर पेश किया

बाउंस ने राजस्थान में अपना पहला ई-स्कूटर पेश किया

मुंबई। स्मार्ट परिवहन समाधान उपलब्ध कराने वाली बाउंस इनफिनिटी ने राजस्थान स्थित भिवाड़ी कारखाने से अपना पहला उपभोक्ता ई-स्कूटर ई-1 पेश किया है। कंपनी 18 अप्रैल से ई-स्कूटरों की आपूर्ति शुरू करेगी। कंपनी की इस साल के अंत में दक्षिण भारत में ई-स्कूटर के लिए एक नया पांच लाख सालाना क्षमता वाला कारखाना लगाने की योजना है। बाउंस इनफिनिटी को एक्सेल, एक्सेल यूएस, सिकोइया कैपिटल इंडिया, बी कैपिटल, फाल्कन एज, मावेरिक कैपिटल जैसे अन्य प्रमुख निवेशकों का समर्थन प्राप्त है।