पूरे देश में फिल्म और टीवी शूटिंग की इजाजत - केंद्र सरकार ने जारी किया एसओपी

पूरे देश में फिल्म और टीवी शूटिंग की इजाजत - केंद्र सरकार ने जारी किया एसओपी

नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों का निर्माण पुन: शुरू करने के लिहाज से रविवार को मानक परिचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) की घोषणा की। जावड़ेकर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय से विचार-विमर्श करने के बाद एसओपी को अंतिम रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जारी किए गए दिशानिदेर्शों के आधार पर फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के लिए शूटिंग शुरू की जा सकती है। गौरतलब है कि संक्रमण फैलने के बाद फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी।

बढ़ेंगे रोजगार के मौके -
एसओपी का विवरण साझा करते हुए उन्होंने कहा कि कैमरे के आगे जो लोग काम करते हैं, उन्हें छोड़कर शेष लोगों को मास्क लगाना होना। जावड़ेकर ने उम्मीद जताई कि एसओपी जारी होने से न सिर्फ फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग दोबारा शुरू होगी बल्कि इससे रोजगार भी पैदा होंगे।

सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देश
- कास्ट और क्रू के लिए मास्क अनिवार्य होगा। कैमरे के सामने रहने वाले एक्टर्स को इससे छूट रहेगी।
- अत्यधिक खतरे वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। उन्हें फ्रंटलाइन में काम नहीं करना होगा।
- सभी को आरोग्य सेतु ऐप इस्तेमाल करना होगा।
- सभी एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी।
- बिना लक्षण वाले लोगों को ही अंदर इंट्री दी जाएगी।
- 6 फीट की दूरी बनाकर रखना जरूरी होगा।
- सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर बैठने की व्यवस्था करनी होगी।
- शूटिंग के दौरान कास्ट और क्रू के कमसे कम सदस्य होने चाहिए।
- सेट पर विजिटर और आॅडियंस की अनुमति नहीं होगी।
- वाशरूम, वैनेटी वैन, सेट, मेकअप रूम को रोजाना सेनेटाइज करना होगा।
- मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट को पीपीई किट पहनना होगा।