19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल, 51 दिन चलेंगे मैच,8 नवंबर को फाइनल

19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल, 51 दिन चलेंगे मैच,8 नवंबर को फाइनल

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते टी-20 वर्ल्ड कप की तारीख आगे बढ़ने से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। लीग का फाइनल 8 नवंबर को होगा। आठ फ्रेंचाइजियों की टीमों के बीच 51 दिनों तक मैच खेलें जाएंगे। बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी को यह जानकारी देते हुए बताया कि अगले हते आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इस पर मुहर लग जाएगी। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को इस प्लान के बारे में जानकारी दे दी है। अगले हते आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में होगी। इस मीटिंग में तीन बड़े एजेंडे पर बात होनी है। इसमें यूएई में लीग शिट करना, फ्रेंचाइजियों के लिए कोरोना गाइडलाइन बनाना और ब्रॉडकास्टर की डिमांड शामिल है। बीसीसीआई आफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि जब भी आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होगी, उसमें इन तीन अहम एजेंडे पर बात होगी।

फ्रेंचाइजियों के लिए गाइडलाइन और ट्रेनिंग पर बात होगी

यूएई में तीन क्रिकेट स्टेडियम हैं, जिसमें आईपीएल के मैच हो सकते हैं। इसमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम शामिल है। जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई टीमों की ट्रेनिंग के लिए आईसीसी एकेडमी को किराए पर ले सकती है। आईसीसी एकेडमी में दो फुल साइज क्रिकेट ग्राउंड हैं। इसमें 38 टर्फ और 6 इंडोर पिच के अलावा 5700 स्कवेयर फीट का आउटडोर कंडीशनिंग एरिया भी है। इसके अलावा एकेडमी में फिजियोथैरेपी और मेडिसिन सेंटर भी है।

ब्रॉडकास्टर की डिमांड पर भी बात होगी

मीटिंग में टूर्नामेंट के शेड्यूल और लंबाई को लेकर ब्रॉडकास्टर से बात होगी। लीग की ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने 16,347 करोड़ में आईपीएल के राइट्स हासिल किए हैं। मीटिंग में रात को होने वाले मैच की टाइमिंग पर बात हो सकती है। यह तय किया जाएगा कि मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे (6.30 ढट दुबई टाइम) कराए जाएं या आधा घंटे पहले। अगर टूर्नामेंट 26 से 29 सितंबर के बीच शुरू होकर 14 नवंबर तक चलता है, तो 7 दिन से ज्यादा डबल हेडर नहीं होंगे।