फिल्मी सेट की तरह आकर्षक है चंदेरी : पंकज
मध्यप्रदेश में अपने शूटिंग अनुभव साझा करते हुए बॉलीवुड कलाकार पंकज त्रिपाठी ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि चंदेरी शहर को 400- 500 साल पहले फिल्म शूटिंग के उद्देश्य से ही बनाया गया हो। सब कुछ एक आकर्षक फिल्म सेट की तरह बनाया गया है, जहां लोग रहते हैं। उन्होंने फिल्म शूटिंग प्रणाली और व्यवस्थाओं को सहज बनाने के लिए पर्यटन और संस्कृति प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला को धन्यवाद भी दिया। अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने पंकज त्रिपाठी, राज कुमार संतोषी, विजय सेतुपति, दिव्या दत्ता सहित निर्माता-निर्देशकों से मुलाकात कर प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए आमंत्रित किया। मप्र टूरिज्म बोर्ड ने गोवा में चल रहे 54 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लिया है।