कांग्रेस बिचौलिया प्रेम के चलते कर रही है विरोध

कांग्रेस बिचौलिया प्रेम के चलते कर रही है विरोध

ग्वालियर । भाजपा के प्रदेश महामंत्री व किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत ने केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए पारित दो विधेयको पर कांग्रेस पर जोरदार पटलवार किया। साथ ही कहा कि कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में दोनों विधेयकों की बातों को रखा था। लेकिन अब बिचौलियों से लगाव होने के चलते देश में किसानों के बीच भ्रम फैलाकर राजनीति कर रही है। उन्होंने दावा किया कि दोनों बिलों के पास होने से किसान को दलाली प्रथा व फसल का अधिकतम दाम प्राप्त करने के लिये अपनी मर्जी के स्थान पर अपनी फसल बेच सकने का अधिकार मिला है। सोमवार को भाजपा के उपचुनावी मीडियावार रूम पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने कांग्रेस को किसानों हितैषी फैसलों का विरोधी बताते हुये कहा कि वह किसानों को गुमराह करने का प्रयास लगातार कर रहे हैं। इन बिलों से किसानों को सीधे बाजार में टेÑडिंग व समूह बनाकर कारोबार के प्रावधानों से सीधे लाभ होगा। उन्होेंने कहा कि केन्द्र सरकार ने दोनों विधेयकों के माध्यम से किसानों को मंडियों व दाम नीचे करने की मजबूरी व दलाली प्रथा से मुक्ति देने का काम किया है। उन्होंने बताया कि किसानों से फसल लेने पर व्यापारियों-कंपनियों को 50 प्रतिशत भुगतान पहले देना होगा और 50 प्रतिशत राशि खरीद बाद 3 दिन में अदा करना होगी। साथ ही इसमें भूस्वामित्व को छोड़ एक सीजन की फसल का ही अनुबंध अनिवार्य किया गया है। उन्होंने किसान के लिए सरकार के बजट खर्च बताते हुए कहा कि 2013-14 में 27 हजार करोड़ था, जो अब 1 लाख 35 हजार करोड़ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय कृषि कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा जो फैसले लिये गये हैं वह एतिहासिक हैं। उन्होंने कहा कि इन फैसलों से किसानों को एमएसपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि रबी फसल के लिये एमएसपी अगले सप्ताह में घोषित हो जाएगी। चर्चा के दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, मोर्चा प्रदेश महामंत्री विनोद जादौन, जिलाध्यक्ष भरत दांतरे , मीडिया प्रभारी पवन सेन मौजूद थे।