जाम लगाने पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव समेत 65 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज

जाम लगाने पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव समेत 65 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज

श्योपुर । केंद्र सरकार के कृषि सुधार संबंधी अध्यादेश के खिलाफ रविवार को श्योपुर-बारां हाईवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बड़ौदा थाने में दर्ज किए इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव योगेश जाट और किसान स्वराज संगठन के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मीणा सहित 65 किसानों को आरोपी बनाया गया हैै। इधर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सहित अन्य किसान नेताओं ने किसानों पर एफआईआर दर्ज किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते इसे प्रशासन का किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास बताया है। उनका कहना है कि हम प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई से कतई डरने वाले नहीं है। हम किसानों के लिए जेल जाने को भी तैयार है। गौरतलब है कि रविवार को किसानों ने कृषि सुधार संबंधी अध्यादेश संसद में पारित किए जाने के विरोध में श्योपुर-बारां हाइवे के चंद्रपुरा तिराहे पर चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन किया था, जबकि जिले में धारा 144 पहले से लागू है। इसलिए पुलिस प्रशासन ने इस चक्काजाम को धारा 144 का उल्लंघन मानते हुए जाम लगाने वाले किसानों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। बड़ौदा थाना पुलिस ने कोटवार की रिपोर्ट पर दर्ज किए इस मामले में योगेश जाट निवासी सूसवाड़ा, सुखदेव जाट निवासी तलावड़ा, राधेश्याम मीणा निवासी मंूडला, जसवंत मीणा निवासी बछेरी, सुरेन्द्र मीणा निवासी हलगांवड़ा तथा 60 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।

किसानों के लिए करेंगे जेल भरो आंदोलन 

केन्द्र सरकार का कृषि अध्यादेश किसानों के लिए काला कानून है। इसका विरोध करने पर प्रशासन द्वारा किसानों पर एफआईआर दर्ज कराना किसानों की आवाज दबाने का दमनकारी प्रयास है। हम प्रशासन की दमनकारी कार्रवाई से डरने वाले नहीं है। इसके खिलाफ किसानों के साथ जेल भरो आंदोलन करेंगे। योगेश जाट, महासचिव, मप्र प्रदेश कांग्रेस

हम जेल जाने को भी तैयार 

किसानों के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करने पर कायर और कमजोर सरकार एफआईआर दर्ज कर हमारी आवाज दबाने का प्रयास न करें। किसानों के सम्मान के लिए हम जेल जाने को तैयार हैं। राधेश्याम मीणा, जिलाध्यक्ष, किसान स्वराज संगठन, श्योपुर

कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने उठाई श्योपुर के किसानों की आवाज 

जिले के किसानों ने अध्यादेश के खिलाफ रविवार को जो विरोध प्रदर्शन किया था, उसका छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने समर्थन किया है। उन्होंने श्योपुर के किसानों के विरोध प्रदर्शन की 21 सितंबर को पीपुल्स समाचार में प्रकाशित खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया कृषि बिल पूर्ण रूप से किसान विरोधी है। इससे किसानों, मजदूर, हम्माल और मंडी से जुड़े अन्य व्यक्तियों को फायदा से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। इस काले कानून के कारण सरकार एमएसपी खत्म करना चाहती है। कांग्रेस पार्टी किसानों की इस लडाई में किसानों के साथ खड़ी है और किसान हित की लड़ाई लड़ेगी।