वारदात की नीयत से बोलेरो में पिस्टल लेकर घूम रहे बदमाश दबोचे

वारदात की नीयत से बोलेरो में पिस्टल लेकर घूम रहे बदमाश दबोचे

ग्वालियर। देहात के गिजौर्रा थाना पुलिस ने रविवार को सर्चिंग के दौरान इलाके में घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनसे तलाशी लेने पर पुलिस को एक पिस्टल बरामद हुई है। बताया गया है युवक जिस गाड़ी में घूम रहे थे उस पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ था। सूत्रों के मुताबिक इस गाड़ी में पांच लोगों के होने की जानकारी मिली है जबकि पुलिस इस मामले में दो लोगों के पकड़े जाने की पुष्टि कर रही है। जिनसे एक हथियार बरामद होना बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक रविवार को डबरा देहात के अंतर्गत आने वाले गिजौर्रा थाना पुलिस को कुछ हथियार बंद बदमाशों के इलाके में घूमने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक बोलेरो जीप को रोका। इस जीप में पांच लोगों के होने की जानकारी मीडिया को मिली। वहीं इस मामले में एसडीओपी डबरा विवेक शर्मा ने बताया कि हथियारबंद बदमाशों का इनपुट मिला था जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा है। इन से हथियार बरामद हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों की संख्या पांच है। जबकि पुलिस इस मामले में दो लोगों के पकड़े जाने की पुष्टि कर रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

फर्जी क्राइम ब्रांच का झांसा

बताया गया है कि जो बदमाश पुलिस के हाथ लगे हैं वो इलाके में फर्जी क्राइम ब्रांच के जवान बनकर दहशत फैलाते हैं। इनके द्वारा इलाके में पहले भी कई बार दहशत का माहौल पैदा किया गया है।

इनका कहना है गिजौर्रा थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों का हथियार के साथ घूमने का इनपुट मिला था। इस कार्रवाई में दो संदिग्धों को पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से हथियार बरामद हुआ है। -विवेक कुमार शर्मा, एसडीओपी डबरा