2 सप्ताह हुए परेशान, बैंड बाजा लेकर पहुंचे तो बैंक ने लौटाई राशि

2 सप्ताह हुए परेशान, बैंड बाजा लेकर पहुंचे तो बैंक ने लौटाई राशि

ग्वालियर। लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा पॉलिसी बॉन्ड नहीं देने और रकम वापसी के लिए दो सप्ताह तक भटकने से व्यथित एक उपभोक्ता ने बैंक के सामने बैंड बाजा लेकर धरना दिया। बैंड बाजा और धरना से बैंक प्रबंधन घबरा गया और रातों-रात रकम उपभोक्ता के खाते में ट्रांसफर कर दी। दरअसल, समाजसेवी सुधीर सप्रा ने सोमवार को एचडीएफसी बैंक के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ अपनी रकम वापसी को लेकर धरना दिया था। इस धरने के पीछे की वजह बैंक प्रबंधन के कहने पर टाटा एआईजी में लिया गया पेंशन प्लान का पॉलिसी बॉन्ड नहीं दिया जाना था। इसके साथ ही जब उपभोक्ता ने पॉलिसी की रकम वापसी की मांग की तो कंपनी द्वारा रकम भी नहीं लौटाई गई थी। इन्हीं खामियों को लेकर सोमवार को सुधीर ने बैंक के बाहर अनूठा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने घबरा कर रातों-रात उनके बैंक खाते में 15 लाख 27 हजार रुपए की रकम वापस कर दी है।

विरोध प्रदर्शन के बाद देर रात बैंक खाते में पैसे वापस आ गए हैं। पैसे वापसी में जो परेशानी हुई है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। आगे किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। - सुधीर सप्रा, समाजसेवी

पीड़ित ने पुलिस से भी की थी मामले की शिकायत

इस मामले में पीड़ित सुधीर ने पुलिस से शिकायत कर कंपनी के दμतर पर ढोल नगाड़ों के साथ धरना दिया था, जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने 24 घंटे के भीतर पीड़ित की रकम खाते में ट्रांसफर कर दी है। इंश्योरेंस कंपनी द्वारा पॉलिसी कर रकम वापसी के लिए दो हμते का समय लगा दिया। इसमें थाने से लेकर बैंक के 14 दिन तक चक्कर लगाने के बाद पीड़ित को रकम वापस मिली। इससे पीड़ित को मानसिक रूप से भी परेशानी हुई।