बाथटब में मिला 41 साल के फेमस आर्टिस्ट राम इंद्रनील कामत का शव, पुलिस ने कहा आत्महत्या

बाथटब में मिला 41 साल के फेमस आर्टिस्ट राम इंद्रनील कामत का शव, पुलिस ने कहा आत्महत्या

नई दिल्ली । कोरोना काल में अब एक और नामचीन कलाकार ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बुधवार रात देश के फेमस पेंटर और फोटोग्राफर राम इंद्रनील कामत का शव उनके घर के बाथटब से बरामद हुआ है। मुंबई पुलिस ने बताया कि प्रसिद्ध कलाकार राम इंद्रनील कामत ने 19 अगस्त को माटुंगा में अपने घर पर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
 
बाथटब में मिला शव

हालांकि मुंबई पुलिस राम इंद्रनील कामत की मौत की जांच आत्महत्या के अलावा कई और एंगल से कर रही है। मामले में पुलिस द्वारा एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज किया, इसका मतलब यह हुआ की पुलिस इसे सुसाइड मानकर मामले की जांच आगे बढ़ा रही है। अभी राम इंद्रनील कामत के मौत की वजह का पता नहीं चला है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।
 
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
शुरुआती जांच से पता चला है कि 41 वर्षीय राम इंद्रनील कामत लंबे समय से तनाव से गुजर रहे थे। लॉकडाउन की वजह से उनकी आर्थिक हालत और अधिक खराब हो गई थी। वह मुंबई के एक फ्लैट में अपनी मां और बहन के साथ रहते थे। जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक शादी नहीं की थी। इस मामले में पुलिस अब राम इंद्रनील कामत के परिवार वालों और करीबियों से पूछताछ कर रही है।
 
मां ने बताया, उस रात क्या हुआ

राम इंद्रनील कामत की मां ने बताया कि बुधवार की शाम वह नहाने के लिए बाथरूम में गए थे लेकिन कई घंटों तक बाहर नहीं निलके तो हमें चिंता होने लगी। इसके बाद परिजनों ने पड़ोसियों को बुलाकर उनकी मदद से बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो पाया कि राम इंद्रनील बेसुध अवस्था में बाथटब में पड़े हुए हैं। आनन-फानन में लोगों ने उन्हें मुंबई के सायन हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
पोस्टमार्टम के लिए भेजा

प्रोफेशनली राम एक आर्टिस्ट होने के साथ-साथ फोटोग्राफी भी करते थे, राम माइथोलॉजिस्ट भी थे। खुद को महालक्ष्मी की सबसे प्यारी संतान कहते थे। उनकी ग्लासवर्क पेंटिंग मुंबई के आर्ट सर्किट में बेहद फेमस थीं। राम इंद्रनील कामत के निधन के बाद से उनके घरवाले और परिजन सदमे में हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, यह पता नहीं चल पाया है कि राम इंद्रनील की मौत जहर खाने से हुए या किसी और वजह से?
 
कई कलाकरों ने दुनिया को कहा अलविदा

बता दें कि कोरोना काल में अब तक कई फेमस कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। हाल ही में टीवी एक्टर समीर शर्मा मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। समीर शर्मा 'ये रिश्तें हैं प्यार के', 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी', 'कहानी घर-घर की' जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं। वहीं, 14 जून को फेमस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत मिले थे, उनकी मौत की जांच अब सीबीआई के अंडर में है।