क्राइम पेट्रोल गर्ल बनी ‘हप्पू की उलटल पलटन’ की रज्जो
गीतांजलि मिश्रा टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। इन्होंने टीवी सीरियल्स में रंगरसिया, संगम, बालिका वधू, नागिन -3 में काम करके दर्शकों को दिल जीता है, लेकिन उन्हें आज भी लोग क्राइम पेट्रोल गर्ल के तौर पर ज्यादा पहचाते हैं। गीतांजलि अपनी इसी क्राइम पेट्रोल गर्ल टैग को ब्रेक करने के लिए कॉमेडी शो ‘हप्पू की उलटन पटलन‘ के बंधन में बंध चुकी हैं। एंड टीवी में प्रसारित होने वाले इस घरेलू कॉमेडी शो के प्रमोशन के लिए वह भोपाल में आई हुर्इं थीं। इस मौके पर उन्होंने अपने निजी जीवन के अलावा मेंटल हेल्थ और ट्रोलिंग के बारे में खुलकर बात की। वह इस कॉमेडी शो में नई राजेश सिंह (रज्जो) का रोल कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह किरदार उनके लिए चैलेंजिंग है, क्योंकि इससे पहले कभी कॉमेडी शो में काम नहीं किया था। गीतांजलि ने बुधवार को बोट क्लब आदि जगहों की सैर भी की।
2009 में संगम में किया लीड रोल
एक साधारण से परिवार में जन्म लेने वाली गीतांजलि ने बताया कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में सन 2009 में स्टार प्लस में प्रसारित होने वाले संगम शो में काम करके कॅरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद कई शो किए, फिल्म लूडो की, दो वेब सीरीज चल रही हैं, कफस और विरोध। एक वेब सीरीज नल्ला हैं, जो कि बिहार के बैकग्राउंड पर बनी हैं वह आने वाली है। गीतांजलि कहती हैं कि मैंने थिएटर तो कभी नहीं किया, इत्तेफाकन एक्टिंग की दुनिया में आ गई।
परिवार के सपोर्ट से बेहतर कुछ नहीं
गीतांजलि ने ट्रोलिंग पर कहा इग्नोरेंस इज बेस्ट पॉलिसी। इस पॉलिसी में चलना आसान नहीं हैं ट्रोलिंग से सबको बहुत फर्क पड़ता है। मेंटल हेल्थ पर गीतांजलि का कहना है कि इससे सब गुजर रहे हैं। मुझे लगता है कि इससे उभरने के लिए सपोर्ट सिस्टम होना चाहिए। मेरे लिए परिवार सपोर्ट सिस्टम से बेहतर कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को तो मैं 15 दिनों में एक बार ही देखती हूं।
हर बार ऑडिशन देना है दुखदाई
गीतांजलि ने कहा कि मुझे इस इंडस्ट्री में आए हुए 10-12 साल से अधिक समय हो चुका है। कई शो कर चुके हैं, लेकिन हर बार नए शो को करने से पहले जीरो से शुरुआत करनी पड़ती है, ऑडिशन देना पड़ता है। यहां थोड़ा खुद होता है, लेकिन अब इसकी आदत हो चुकी है। इस कॉमेडी शो में आने से पहले डेढ़ - दो महीने से इसकी तैयारी की। कई मुहावरे सीखे, वह इस शो में दर्शकों को देखने को मिलेंगे।