डिकॉक के शानदार प्रदर्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगाई जीत की हैट्रिक

डिकॉक के शानदार प्रदर्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगाई जीत की हैट्रिक

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2022 आईपीएल के 15वें मैच में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया। बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स की इस सीजन में लगातार तीसरी जीत है। टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 149 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 61 रन की आक्रामक पारी खेली। जवाब में लखनऊ ने लक्ष्य को 19.4 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। क्विंटन डिकॉक ने 80 रन की बेहतरीन पारी खेली। मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। डिकॉक ने एनरिक नॉर्किया के पहले ओवर में हैट्रिक चौके और एक छक्के सहित 19 रन बटोरे। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना विकेट के 48 रन था। इस बीच राहुल 25 गेंद पर 24 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव का शिकार बने। पहला विकेट 10वें ओवर में 73 रन के स्कोर पर गिरा। इसके साथ टीम पॉइंट टेबल में 6 अंक के साथ 5वें से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। केकेआर की टीम टेबल में टॉप पर काबिज है। दिल्ली की टीम 7वें नंबर पर बनी हुई है। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। दिल्ली की ओर से सबसे अधिक रना पृथ्वी शो ने 34 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रन और ऋषभ पंत ने 36 गेंदों में 3 चौके 2 छक्कों की मदद से 39* रन बनाए।