डिप्लोमा फार्मेसी : नकल करने वाले 181 छात्र अगली परीक्षाओं से वंचित

डिप्लोमा फार्मेसी : नकल करने वाले 181 छात्र अगली परीक्षाओं से वंचित

ग्वालियर। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि ने डिप्लोमा फार्मेसी की परीक्षा में नकल करने वाले 181 छात्र- छात्राओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें आगामी परीक्षाओं से वंचित किया है। विवि ने पॉलीटेक्निक कॉलेजों के प्राचार्यों को छात्रों को परीक्षा से वंचित किए जाने की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। विवि ने परीक्षाओं में नकल नहीं करने के संबंध में निर्देश जारी कर रखे हैं, लेकिन इसके बाद भी छात्र नकल करने के लिए नई-नई ट्रिक अपनाने के साथ-साथ गैजेट्स का उपयोग करते हैं, लेकिन आखिर पकड़ में आ ही जाते हैं। मई 2023 में हुई सेकंड ईयर की परीक्षाओं में 181 छात्रों के खिलाफ ए और बी कैटेगरी में कार्रवाई की गई है।

डिप्लोमा फार्मेसी की परीक्षाओं में नकल करने वाले छात्रों को उनके खिलाफ की गई कार्रवाई से अवगत करा दिया गया है। -शशि विकसित,प्राचार्य डॉ. बीआरए पॉलीटेक्निक कॉलेज