तुर्की में फिर हिली धरती, मृतकों का आंकड़ा 11 हजार से ज्यादा हुआ

तुर्की में फिर हिली धरती, मृतकों का आंकड़ा 11 हजार से ज्यादा हुआ

अंकारा। तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया है। करीब 50 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों और घायलों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। कई लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। इस बीच, तुर्की में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, तुर्की के नूर्दगी शहर में ये भूकंप महसूस हुआ है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। वहीं, भूकंप से आई तबाही के बाद मलबे के नीचे लोगों के जिंदा होने की अभी भी आशंका है। इसको देखते हुए राहत-बचाव का काम भी काफी संभलकर चल रहा है। जो जिंदा हैं, वो मलबों के ढेर में अपनों को तलाश रहे हैं। दिन-रात मलबे की खुदाई चल रही है।