टेक्सास में बुलिंग का शिकार हुआ छात्र, फिर भी स्कूल ने दी सजा

टेक्सास में बुलिंग का शिकार हुआ छात्र, फिर भी स्कूल ने दी सजा

टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास स्थित एक मिडिल स्कूल में बुधवार 11 मई को लंच के दौरान शान प्रीतमानी नाम के छात्र पर एक अन्य छात्र ने हमला कर दिया और उसका गला दबाने लगा। घटना के बाद स्कूल ने शान के पैरेंट्स को बुलाकर बताया, उनके बेटे की किसी अन्य छात्र के साथ झड़प हो गई थी। घटना में गलती मारपीट का शिकार हुए पीड़ित (शान) की थी तथा उसे स्कूल से 3 दिन के लिए निलंबित किया गया, जबकि मारपीट करने वाले छात्र को महज एक दिन के लिए स्कूल से निलंबन की सजा दी गई।

दोस्तों ने वीडियो के जरिए बताई हकीकत

शान के दोस्तों ने हमले का वीडियो शेयर कर उसके पैरेंट्स को बताया कि इस मामले में शान की कोई गलती नहीं थी। इसके बाद शान के पैरेंट्स ने स्कूल पहुंच कर अधिकारियों को वह वीडियो शेयर किया तथा मामले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। स्कूल वालों ने बताया कि उन्होंने यह वीडियो देखा है लेकिन इस पर जो कार्रवाई की गई है उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

हमले से रुक सकता था ब्रेन में ब्लड का प्रवाह : इस घटना के वायरल वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि शान पर हमला करने वाला छात्र जोकि वहां की कुश्ती टीम का सदस्य है, शान के गले को बुरी तरह मरोड़ रहा है। इसके लिए उसने जिस दांव का इस्तेमाल किया है उससे किसी व्यक्ति के ब्रेन में खून का प्रवाह भी रुक सकता है। इस हमले के बाद शान भी बेहोश हो गया था।

पैरेंट्स ने स्कूल से सजा निलंबन को कहा, लेकिन नहीं मानी बात

इस बीच पैरेंट्स 2 घंटे तक स्कूल प्रशासन से आग्रह करते रहे कि शान का निलंबन रद्द कर दें, लेकिन ऐसा नहीं किया। अब ऐसे हमलों से निपटने कॉपेल स्कूल से अपेक्षानुरूप सहयोग न मिलने के कारण शान के पैरंट्स ने एक अभियान शुरू किया है। उनकी मांग है कि शान पर हमला करने वाले छात्र को स्कूल से निकाला जाए। इस अभियान का उद्देश्य अमेरिका के स्कूलों में फैली बुलिंग एवं मारपीट की घटनाओं के खिलाफ जागरुकता लाना है। सभी बच्चों को स्कूल में सुरक्षित रहने का अधिकार है। बच्चों पर होने वाली हर हिंसा पर गंभीरता पूर्वक लगाम लगाए जाने की जरूरत है। शान के साथ जो हुआ है, उस तरह की घटनाएं रुकनी चाहिए।