सेक्स रैकेट में माइकल जैक्सन, क्लिंटन समेत कई लोगों के नाम

सेक्स रैकेट में माइकल जैक्सन, क्लिंटन समेत कई लोगों के नाम

न्यूयॉर्क। अमेरिका की कई बड़ी हस्तियां और ब्रिटेन के शाही परिवार के कई लोग एक सेक्स रैकेट में फंस गए हैं। इन हस्तियों में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, प्रिंस एंड्रयू, बिल गेट्स, स्टीफन हॉकिंग्स, माइकल जैक्सन और डोनाल्ड ट्रंप समेत करीब 170 लोग शामिल हैं। मामला उस सेक्स रैकेट से जुड़ा है, जिसमें सजायाμता अमेरिका के अरबपति जेफरी एपस्टीन ने वर्ष 2019 में जेल में ही सुसाइड कर लिया था, लेकिन मरने से पहले उसने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले राज उगले थे। सुसाइड के साथ ही उस वक्त फाइल दब गई थी, लेकिन वे सभी राज अब सामने आए हैं, जिन्होंने अमेरिका और ब्रिटेन की राजनीति में सनसनी फैला दी। न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत ने लंबे समय तक चले केस के बाद जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज को सार्वजनिक किया है। इसमें वेश्यावृत्ति के दोषी जेफरी एपस्टीन से जुड़े लोगों के नाम सामने आए। जेफरी द्वारा सुसाइड किए जाने वाले मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस से केस के दस्तावेज मांगे तो उससे पूछताछ की रिपोर्ट सामने आई। रिपोर्ट में केस की सबसे पहली दोषी ब्रिटिश महिला गिलैन मैक्सवेल व जोहानस सोबर्ग के बयान दर्ज हैं। गिलैन पर नाबालिग लड़कियों को एपस्टीन के पास भेजने के आरोप लगे थे।

लिस्ट में ये हैं बड़े नाम

लिस्ट में ब्रिटिश राज परिवार के प्रिंस एंड्रयू, माइकल जैक्सन, स्टीफन हॉकिंग्स, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप, मशहूर जादूगर डेविड कॉपरफील्ड, गायिका नाओमी कैंपबेल, चर्चित अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो, ब्रैडली एडवर्ड्स, लुईस फ्रीह, जॉर्ज लुकास आदि कई बड़े नाम शामिल हैं। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया कि इनमें से कुछ लोगों पर किसी गलत काम में शामिल होने का आरोप नहीं है। ये लोग जेफरी के करीबी बताए जाते हैं।

जेफरी पर यह था आरोप

जेफरी एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोप थे। एपस्टीन पर आरोप था कि उसने 18 साल तक की लड़कियों को 2002 से 2005 के बीच अपने मैनहट्टन और μलोरिडा स्थित आवासों में सेक्स गतिविधियों के लिए भुगतान किया था। दस्तावेजों में पीड़िता के द्वारा दिए गए बयान में बताया गया है कि उसकी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात एपस्टीन के घर पर हुई थी।

बिल क्लिंटन को पसंद थीं जवान लड़कियां

जेफरी एपस्टीन की इस लिस्ट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के नाम का जिक्र 50 से अधिक बार है। बिल क्लिंटन पर आरोप है कि उन्होंने कई बार एपस्टीन के प्राइवेट प्लेन में ट्रैवल किया था। एक पीड़िता के बयान में बताया गया है कि एपस्टीन ने उससे कहा था कि क्लिंटन को जवान लड़कियां पसंद हैं। हालांकि साल 2019 में बिल क्लिंटन ने इन आरोपों को नकार दिया गया था कि उनका संबंध एपस्टीन से रहा है।

प्रिंस एंड्रयू का नाम भी शामिल

डॉक्यूमेंट के मुताबिक एक विक्टिम जोहानस सोबर्ग ने कोर्ट को बताया था कि 2001 में वो किंग चार्ल्स के भाई प्रिंस एंड्रयू से मिली थीं। यहां उसके साथ गलत हरकत की गई थी। एपस्टीन की प्रेमिका मैक्सवेल ने कहा कि प्रिंस एंड्रयू यूएस वर्जिन आईलैंड्स में एपस्टीन के आईलैंड पहुंचे थे, जहां उसकी उनसे पहली मुलाकात हुई थी। एपस्टीन पर इसी आईलैंड पर कई लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोप लगे थे।