मातम में बदलीं ईद की खुशियां, टेमर फॉल में दो डूब

मातम में बदलीं ईद की खुशियां, टेमर फॉल में दो डूब

जबलपुर । शहर के दो परिवारों में ईद की खुशियां मातम में तब्दील हो गर्इं, बरगी नगर चौकी अंतर्गत टेमर फॉल में रविवार की शाम एक किशोर और एक युवक गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां होमगार्ड के जवान और क्षेत्र के गोताखोरों को बुलाकर लापता युवकों की तलाश शुरू कराई गई। बरगी नगर चौकी प्रभारी विजय धुर्वे ने बताया कि शहर के हनुमानताल, गोहलपुर, अधारताल क्षेत्र के करीब एक दर्जन युवक-किशोर एक साथ आॅटो और मोटरसाइकिलों से टेमर फॉल पहुंचे थे। सभी यहां पर नहाने और पिकनिक मनाने पहुंचे थे, जहां शाम करीब 5 बजे हादसा हो गया।

एक डूबा, दूसरा बचाने कूदा

चौकी प्रभारी श्री धुर्वे ने बताया कि फॉल में कटरा अधारताल निवासी शहनवाज मंसूरी (17) और वसीर अंसारी (24), निवासी हनुमानताल, लापता हैं। ऐसा बताया जाता है कि शहनवाज नहाने के लिए पानी में उतरा, लेकिन वह गहरे पानी में अचानक डूबने लगा, जिसे बचाने बशीर ने छलांग लगा दी, लेकिन देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में समा गए।

लॉक डाउन में कैसे पहुंचे

वहीं इस हादसे के बाद चर्चा यह भी है कि आखिर लॉक डाउन के बाद चौराहों पर पुलिस की कथित सख्ती के बाद भी युवकों की टोली फॉल तक पहुंच गई। ऐसे में पुलिस की चौकसी पर भी सवाल उठना लाजिमी है।

रात तक चली खोजबीन

पुलिस ने खबर लगते ही दोनों लापता तलाश के लिए पुलिस ने होमगार्ड के जवानों को सूचना दी, साथ ही क्षेत्रीय गोताखोरों को भी बुलाया गया। देर रात तक खोजबीन जारी रही। वहीं लापता के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद वहां करुण रुदन से सभी की आंखें नम हो गर्इं, उल्लेखनीय है कि गत दिवस ईद थी, जिसके बाद युवकों की टोली यहां पिकनिक मनाने पहुंची थी।