चुनाव आयोग ने केजरीवाल के खिलाफ FIR कराने को कहा

चुनाव आयोग ने केजरीवाल के खिलाफ FIR कराने को कहा

चंडीगढ़। पंजाब चुनाव आयोग ने अकाली दल की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोहाली में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। शिरोमणि अकाली दल की ओर से केजरीवाल के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई थी। अकाली दल की ओर से कहा गया था कि केजरीवाल दूसरी अन्य पार्टियों के खिलाफ झूठा आरोप लगा रहे हैं। कहा गया था कि आम आदमी के संयोजक की ओर से बिना बुनियाद के आरोप लगाए जा रहे हैं। अकाली दल की ओर से कहा गया कि आज आम आदमी पार्टी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया जिसमें दूसरी अन्य राजनीतिक पार्टियों के लिए खिलाफ संदेश दिया गया है। इससे पंजाब की जनता को गुमराह किया जा रहा है। अकाली दल ने कहा कि आप पार्टी की ओर से किया गया ये काम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

सीएम चन्नी के खिलाफ बिहार में दर्ज होगा मामला

पटना। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से बिहार के लोगों पर की गई टिपण्णी का बिहार में पुरजोर विरोध हो रहा है। उनके खिलाफ पटना के थाने में भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने आवेदन दिया है और सख्त कारवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विमलेन्दु ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है और उसकी जांच की जा रही है।