बिजली कंपनी ने 85 बकायादारों के काटे कनेक्शन

बिजली कंपनी ने 85 बकायादारों के काटे कनेक्शन

ग्वालियर। बिजली कंपनी द्वारा ऐसे लोगों को टारगेट पर रख लिया है जिन्होंने कंपनी की बिजली तो जलाई, लेकिन बिल जमा नहीं किया। कंपनी द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते सभी 22 जोनो में बुधवार को भी बिजली विभाग की टीमें बकायादारों पर कार्रवाई करने निकली और बकाया नहीं देने वाले 85 बकायादारों के कनेक्शन भी काटे। बिजली कंपनी अकेले सिटी सर्किल में ही 500 करोड़ रुपए का बकाया उपभोक्ताओं पर है। इसमें अब बड़े बकायादारों के साथ-साथ छोटे यानि की ऐसे बकायादार जिन पर दस हजार से अधिक का बकाया है कंपनी के निशाने पर हैं और इन पर कनेक्शन विच्छेदन की तलवार लटक रही है।

अधिकारियों के माने तो उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने को मौका दिया जा रहा है और एई-जेई पर के माध्यम से इन बकायादारों को फोन के माध्यम से संपर्क भी किया जा रहा है। पिछले बकाया के साथ ही वर्तमान महीने कंपनी को 125 करोड़ रुपए का टारगेट हासिल करना है इसी की वजह से इन दिनों बकायादारों के साथ-साथ कंपनी की टीमें विभिन्न माध्यमों से बिजली चोरी करने वालों पर विद्युत अधिनियम 135 एवं 138 के तहत कार्रवाई भी का जारी है।

आज इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

बिजली कंपनी द्वारा लगातार संधारण के कार्य के चलते बिजली कटौती भी की जा रही है। कंपनी से प्राप्त सूचना के मुताबिक सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक एन 14 से एन 21 बटालियन कैंपस एवं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक राजीव नगर, हनुमान पहाड़ी, खजांची बाबा की दरगाह आदि इलाकों में बिजली गुल रहेगी। इसी क्रम में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक जगनापुरा, मछली मंडी, मेवाती मोहल्ला, लधेडी डांगर, चंद्र नगर, ठाकुर मोहल्ला, गुर्जर मोहल्ला, शंकर का खेत, नगादेव की बगिया, मरघट रोड, बंबई वाला खेत, इंद्रा कॉलोनी रोड आदि इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।