एलन मस्क ने 3.2 लाख करोड़ रुपए लगाई ट्विटर की कीमत

एलन मस्क ने 3.2 लाख करोड़ रुपए लगाई ट्विटर की कीमत

न्यूयॉर्क। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अब ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है। इसके लिए उन्होंने 3.2 लाख करोड़ रुपए (41 अरब डॉलर) की कीमत भी लगा दी है। कुछ दिन पहले उन्होंने कंपनी के 9.2 फीसदी शेयर खरीदे थे। तब उन्होंने कहा था कि वे सोशल मीडिया कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल नहीं होंगे। वे ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक हैं। ट्विटर ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि मस्क ने बुधवार को उसे एक पत्र भेजा है, जिसमें कंपनी के बाकी शेयरों को खरीदने का प्रस्ताव है। मस्क ने ट्विटर के प्रत्येक शेयर के लिए 54.20 डॉलर की पेशकश की है। वहीं, शेयर बाजार को दी जानकारी में मस्क ने कहा, निवेश करने के बाद एहसास हुआ कि कंपनी अपने मौजूदा स्वरूप में न तो उन्नति करेगी और न ही सामाजिक अनिवार्यता को पूरा करेगी। ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलना चाहिए।