20 दिन बाद भी चीता ‘निर्वा’ का पता नहीं ACS बोले उसे पकड़कर नहीं रख सकते

20 दिन बाद भी चीता ‘निर्वा’ का पता नहीं ACS बोले उसे पकड़कर नहीं रख सकते

भोपाल। कूनो में बीते 20 दिन से लापता मादा चीता ‘निर्वा’ का अब तक पता नहीं चला है। उसकी गर्दन में बंधी कॉलर आईडी से सिग्नल नहीं मिलने से वन अमले को उसे ढूंढने में दिक्कत आ रही है। विभाग के अपर प्रमुख सचिव (एसीएस) जेएन कांसोटिया का कहना है कि चीते को पकड़कर एक जगह नहीं रखा जा सकता है। ज्ञात हो कि मादा चीता निर्वा लगभग 20 जुलाई से लापता है। उसकी तलाश के लिए वन विभाग ड्रोन की मदद भी ले चुका है, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके पहले कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने गश्ती दल और हाथियों की मदद से भी उसकी तलाश की थी। वन अधिकारियोें का दावा है कि निर्वा 28 जुलाई को जंगल में दिखाई दी थी। इसके बाद उसे ट्रैंकुलाइज करने की तैयारी कर रहे थे, तब तक वह गायब हो गई और आज तक दिखाई नहीं दी है। उसे अंतिम बार जिस स्थान पर देखा गया था, उसके आसपास के क्षेत्र सहित पार्क और बाहर लगातार खोज की जा रही है।