नीरज चोपड़ा को स्वर्ण और किशोर ने जीता रजत

एशियन गेम्स 2023: भारत को ट्रैक और फील्ड में सात पदक

नीरज चोपड़ा को स्वर्ण और किशोर ने जीता रजत

हांगझोउ। ओलिंपिक और विश्व चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने तकनीकी बाधाओं और हमवतन किशोर जेना से मिली कड़ी चुनौती से उबरते हुए इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ 88.88 मीटर का थ्रो फेंककर एशियाई खेलों की भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि पुरुषों की 400 मीटर रिले टीम ने भी अपना खिताब बरकरार रखा। भारत ने बुधवार को कुल 12 पदक जीते जिनमें से सात ट्रैक और फील्ड में मिले । अब तक 81 पदकों के साथ भारत का एशियाई खेलों में यह सवश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पिछली बार जकार्ता में भारत ने 70 पदक जीते थे। अगले कुछ दिनों में भारत को और पदक मिलने की उम्मीद है जिससे सौ नहीं तो 90 पार पदक तो जरूर हो जाएंगे । भालाफेंक में चोपड़ा का स्वर्ण तय माना जा रहा था लेकिन जेना ने एक समय 86 .77 मीटर के अपने तीसरे थ्रो के साथ बढ़त भी बना ली थी, लेकिन पिछली बार के चैम्पियन चोपड़ा ने अपने चौथे थ्रो पर 88.88 मीटर फेंककर फिर बढ़त बना ली। जेना ने 87. 54 मीटर के साथ रजत पदक हासिल किया। जीत के बाद भारतीय खेमा खुशी से उछलता नजर आया। अनस,जैकब,अजमल और राजेश की चौकड़ी को स्वर्ण: मोहम्मद याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल वी और राजेश रमेश की चौकड़ी ने 3 : 01.58 सेकंड का समय निकालकर पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। भारत की वित्या रामराज, ऐश्वर्य मिश्रा, प्राची और शुभा वेंकटेशन ने महिला वर्ग में रजत पदक हासिल किया। भारतीय चौकड़ी ने 3 : 27 . 85 सेकंड का समय निकाला जबकि बहरीन ने स्वर्ण और श्रीलंका ने कांस्य पदक जीता । हरमिलन बैंस और अविनाश साबले ने क्रमश: महिलाओं की 800 मीटर और पुरूषों की 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीते। हरमिलन ने 2 : 03 . 75 सेकंड और साबले ने 13 . 21 . 09 मिनट का समय निकाला। इससे पहले सुबह भारत के पैदल चाल खिलाड़ियों मंजू रानी और राम बाबू ने 35 किमी मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

तकनीकी खराबी के कारण बर्बाद हुआ थ्रो

एशियाई खेलों 2023 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के दौरान तकनीकी खराबी के कारण आयोजकों ने नीरज चोपड़ा के पहले थ्रो को नहीं गिना। नीरज शानदार फॉर्म में दिख रहे थे, क्योंकि उन्होंने पहले ही प्रयास में एक बड़ा थ्रो किया और ऐसा लग रहा था कि उन्होंने आसानी से 85 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, कार्यक्रम आयोजकों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि तकनीकी खराबी के कारण वे थ्रो को ठीक से मापने में असमर्थ थे। 

मुक्केबाजी में लवलीना को रजत, प्रवीण को कांस्य मिला

हांगझोउ। भारत की लवलीना बोरगोहेन को बुधवार को महिलाओं की 75 किलोग्राम वर्ग में रजत और प्रवीण हुड्डा को 57 किलोग्राम वर्ग में मुक्केबाजी मुकाबले में कांस्य पदक मिला है। चीन में चल रहे एशियाई खेलों में फाइनल मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज लवलीना को चीन की ली कियान के खिलाफ 5-0 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। चीनी मुक्केबाज पूर्व विश्व चैंपियन और दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता रह चुकी हैं। भारतीय मुक्केबाज और चीनी बॉक्सर ने इस फाइनल मुकाबले में शुरुआत से ही रिंग में आक्रामक रुख इख्तियार किया। लवलीना बोरगोहेन पहले राउंड में थोड़ी रक्षात्मक नज़र आई। हालांकि, उन्होंने कुछ अच्छे पंच लगाकर जजों का ध्यान अपनी ओर जरूर खींचा। दूसरे और आखिरी राउंड में भारत की लवलीना ने अपने फुटवर्क का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए राइंड हैंड से कई पंच जड़े, लेकिन चीनी मुक्केबाज थोड़ी ज्यादा आक्रामकर नजर आईं और उन्होंने सर्वसम्मत निर्णय से स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। ओलिंपिक पदक विजेता और विश्व चैंपियन लवलीना बोरगोहेन ने अपनी इस वर्ग के फाइनल में जगह बनाकर पेरिस 2024 ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। वहीं महिलाओं के 57 किलोग्राम वर्ग में मुकाबले में भारत की प्रवीण हुड्डा ने कांस्य पदक जीता है।

सुनील कुमार ने 2010 के बाद एशियाई खेलों में ग्रीको रोमन में भारत को पहला पदक दिलाया

हांगझोउ। सुनील कुमार ने 87 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर बुधवार को यहां भारत को एशियाई खेलों में 13 साल बाद ग्रीको रोमन में पहला पदक दिलाया, लेकिन देश के अन्य पहलवान शुरू में ही बाहर हो गए। किर्गिस्तान के अताबेक अजीसबेकोव के खिलाफ कांस्य पदक के मुकाबले में सुनील कुमार ने रणनीतिक रवैया अपनाया तथा अपने प्रतिद्वंदी को अंक नहीं बनाने दिए। उन्होंने आखिर में यह मुकाबला 2-1 से जीता। वह अजीसबेकोव थे जिन्होंने सुनील की निष्क्रियता के कारण पहला अंक हासिल किया।

देवताले-ज्योति ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

हांगझोउ। भारतीय तीरंदाजों ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को यहां फाइनल में दक्षिण कोरिया की जोड़ी को हराकर कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। फाइनल में 21 साल के विश्व चैंपियन देवताले ने एक अंक गंवाया, लेकिन ज्योति ने अपने आठ तीर में परफेक्ट स्कोर के साथ भारत की जीत की नींव रखी। फाइनल में भारतीय जोड़ी ने बेहद रोमांचक मुकाबले में जो चेइवोन और जू जेइहून की जोड़ी को 159-158 से हराया।

एशियन गेम्स में डोपिंग के दो मामले मिले

हांगझोउ। एशियाई ओलिंपिक परिषद (ओसीए) ने मौजूदा एशियाई खेलों में दो डोपिंग मामले मिलने की पुष्टि की है। ओसीए ने कहा कि सऊदी अरब के लंबी दूरी के धावक मोहम्मद यूसुफ अल-असीरी को उनके 26 सितंबर के परीक्षण में प्रतिबंधित पदार्थ डार्बेपोएटिन (डीईपीओ) के लिए सकारात्मक परिणाम आने के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।