लाड़ली लक्ष्मी के कॉलेज में प्रवेश पर मिलेंगे 25 हजार

लाड़ली लक्ष्मी के कॉलेज में प्रवेश पर मिलेंगे 25 हजार

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि लाड़ली लक्ष्मी के कॉलेज प्रवेश करने पर उसे 25 हजार रुपए और दिए जाएंगे। इस राशि से वह अपनी फीस आदि भर सकेगी। यह राशि लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 के लॉन्च होने के बाद दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहरों, कस्बों और ग्रामों को स्वच्छ रखने वाले सफाई मित्रों को 150 रुपए मासिक जोखिम भत्ता दिया जाएगा। उन्हें स्टार रेटिंग के आधार पर चार पुरस्कार भी मिलेंगे, जो एक हजार से 7 हजार रुपए तक के होंगे। सीएम ने शनिवार को अपने जन्म दिन पर भोपाल में सफाई मित्रों को भोजन परोसा और उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में कचरा मुक्त शहर के लिए स्टार रेटिंग के आधार पर सफाई मित्रों को प्रोत्साहन दिया जाएगा और पुरस्कारों के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान होगा। उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई सहित अन्य कठिनाइयों को दूर करने के प्रयास होंगे। सीएम ने दो सफाई मित्रों छोटेलाल और निर्मला बाई के पैर धोकर उनके साथ भोजन भी किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छता के मामले में हम सभी के प्रेरक हैं। पीएम ने पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया है।

कर्मचारियों को एक अपै्रल से 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता

मुख्यमंत्री ने आज शासकीय कर्मचारियों को भी तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से केन्द्र से के समान 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसका भुगतान जल्द करेंगे। प्रदेश में शासकीय कर्मचारियों की संख्या साढ़े पांच लाख है।