आज भी दोपहर बाद हो सकती है बारिश 24 मार्च तक गर्मी से मिल सकेगी राहत

आज भी दोपहर बाद हो सकती है बारिश 24 मार्च तक गर्मी से मिल सकेगी राहत

इंदौर। सोमवार सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है और ठंडी हवाएं चल रही हैं। वहीं दोपहर बाद हल्की बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम और ज्यादा खुशनुमा हो गया है। तापमान में भी गिरावट आई है और बीते दिनों अचानक से बढ़ी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अनुसार 24 मार्च तक मौसम के मिजाज ऐसे ही नजर आएंगे।

जिले में पिछले कई दिनों से लगातार मौसम बदला हुआ है और बारिश के आसार बन रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में बारिश भी हुई है और कुछ जगहों पर ओले भी गिरे हैं। ऐसे में मौसम तो खुशनुमा हो गया है, लेकिन किसानों की मुसीबत बढ़ गई है, क्योंकि खेतों में उनकी फसलें लगभग पककर तैयार हैं।

ऐसे में अगर ओलावृष्टि होती है तो उनकी परेशानी बढ़ जाएगी। इंदौर मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी हवाएं 15 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से चलीं। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम रहा और 16.6 डिग्री दर्ज किया गया। ईरान व अफगानिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है।

इसके अलावा पूर्वी राजस्थान व उससे सटे पश्चिमी मप्र में चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी सुबह धूप नजर आएगी, लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद ठंडी हवाएं, हल्की बारिश की संभावना है। मौसम 24 मार्च तक ऐसा ही रहेगा।