भारंगम में ‘कनुप्रिया’ और ‘कहन कबीर’ समेत मप्र के पांच नाटकों का होगा मंचन

भारंगम में ‘कनुप्रिया’ और ‘कहन कबीर’ समेत मप्र के पांच नाटकों का होगा मंचन

एशिया के सबसे बड़े थिएटर फेस्टिवल भारत रंग महोत्सव (भारंगम) के 23वें संस्करण का आयोजन 1 से 21 फरवरी तक नई दिल्ली समेत देश भर के 14 शहरों में किया जा रहा है। इस बार भारंगम में भोपाल के युवा रंग निर्देशक सौरभ अनंत द्वारा निर्देशित नाटक ‘कनुप्रिया’ और रंग विदूषक के नाटक ‘कहन कबीर’ समेत मप्र के कुल पांच नाटकों का चयन हुआ है। भारंगम में 60 भारतीय और करीब 40 विदेशी नाटकों का मंचन होगा। मप्र से चयनित 3 अन्य नाटकों में लिवइन सागर, बसामन मामा सीधी और शकुंतला उज्जैन की संस्थाओं के नाटक हैं। साथ ही पहली बार मप्र नाट्य विद्यालय की नाट्य प्रस्तुति को महोत्सव में शामिल किया गया है। इसके मद्देनजर नाट्य विद्यालय के छात्रों द्वारा रबींद्रनाथ टैगोर पर आधारित एक नाटक तैयार किया जा रहा है।

इन शहरों में होगा भारंगम

भारंगम के कार्यक्रम नई दिल्ली, भुज विजयवाड़ा, मथुरा, पटना, मुंबई, पुणे, श्रीनगर, कटक, अयोध्या समेत अन्य शहरों में आयोजित होंगे। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा दो दशक पहले भारत रंग महोत्सव की स्थापना की गई थी। थिएटर कर्मियों के काम को प्रदर्शित करने वाला यह राष्ट्रीय महोत्सव दुनिया भर के नाट्य समूहों की मेजबानी करता है।

तैयार किया जा रहा नाटक

भारंगम के लिए स्कूल की थिएटर लैब में सत्र 2023-2025 के विद्यार्थियों के साथ रबींद्रनाथ टैगोर पर आधारित एक नाटक तैयार किया जा रहा है, जिसका मंचन नई दिल्ली में 5 फरवरी को होगा। - टीकम जोशी, निदेशक, मप्र नाट्य विद्यालय

भोपाल के दो नाटकों का होगा मंचन

भोपाल के नाटक ‘कनुप्रिया’ निर्देशक सौरभ अनंत और रंग विदूषक के नाटक ‘कहन कबीर’ निर्देशक बंसी कौल का चयन भारंगम के लिए हुआ है। कनुप्रिया का मंचन 5 फरवरी को भुज (गुजरात) में होगा। कहन कबीर का मंचन 10 फरवरी को विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश) होगा।