न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा भारत

न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा भारत

इंदौर। गुलाबी मौसम में शहर के क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले की दावत मिलने वाली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला मंगलवार को होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों टीमों ने सोमवार को जमकर अभ्यास किया। यह मैच भारत के लिहाज से इसलिए महत्वपूर्ण है अगर इसमें भारत जीत गया हो तो वह आईसीसी रैंकिंग में वह टॉप पर पहुंच जाएगा। देश की सबसे क्लीन सिटी में खेले जाने वाले इस मैच में भारत का इरादा न्यूजीलैंड पर क्लीन स्वीप का होगा। इससे पहले खेले गए दोनों मैच भारत जीत चुका है। इस मैच में इंदौर के रजत पाटीदार को मौका मिलने की पूरी संभावना है। भारतीय टीम सीरीज पहले ही जीत चुकी है और इसी साल के अंत में 50 ओवरों का विश्व कप होना है, उसकी तैयारियों को देखते हुए टीम प्रबंधन नए खिलाड़ियों को मौका और टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दे सकता है। टीम के साथ आए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों इंदौर में शूटिंग में व्यस्त हैं। संभवता वह आज के मैच में आराम करेंगे, वहीं न्यूजीलैंड की टीम अंतिम मुकाबला जीतकर सांत्वना जीत दर्ज करना चाहेगी। होलकर स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड 100 फीसदी रहा है। यहां खेले गए पांचों वनडे भारत ने जीते हैं। उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत जीतेगा। भारतीय टीम इस मैच में अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव कर सकता है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले मैच में दोहरा शतक जड़ा और कम स्कोर वाले दूसरे मैच में 40 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने भी अच्छी शुरुआत की है और वह उसे बड़े स्कोर में बदलना चाहेंगे। भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के बावजूद इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ होगी कि अभी तक केवल गिल और रोहित ही रन बना पाए हैं। यह भी सच्चाई है कि अन्य बल्लेबाजों को पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं।

होलकर में वनडे में अजेय रहा है भारत

होलकर स्टेडियम में सीमित ओवरों के वनडे प्रारूप में हालांकि न्यूजीलैंड पहली बार मेजबान भारत के सामने होगा, लेकिन मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के इस स्टेडियम का 17 साल पुराना रिकॉर्ड भारत के पक्ष में रहा है। मेजबान भारतीय टीम इस मैदान पर 2006 से लेकर 2017 के बीच आयोजित सभी पांच एक दिवसीय अंतर्राष्टÑीय मैचों में जीत का झंडा फहराते आई है और इस प्रारूप में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और आॅस्ट्रेलिया को धूल चटा चुकी है। उधर, न्यूजीलैंड ने होलकर स्टेडियम में अब तक टेस्ट मैच के रूप में केवल एक मुकाबला खेला है। 2016 में आयोजित इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 321 रन के विशाल अंतर से मात दी थी। गौरतलब है कि यह मुकाबला करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम के इतिहास का पहला टेस्ट मैच था।