लखनऊ को हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा राजस्थान

लखनऊ को हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा राजस्थान

मुंबई। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (41) के साथ कप्तान संजू सैमसन (32) और देवदत्त पडिक्कल (39) की उपयोगी पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स को 24 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम 16 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी। टीम की 13 मैचों में यह आठवीं जीत है। लखनऊ के भी 16 अंक है लेकिन बेहतर नेट रनरेट के कारण राजस्थान की टीम दूसरे स्थान पर आ गयी है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 178 रन बनाने के बाद लखनऊ को आठ विकेट पर 154 रन पर रोक दिया। लखनऊ के लिए दीपक हुड्डा ने 39 गेंद में 59 रन बनाये लेकिन कृणाल पंड्या (23 गेंद में 25 रन) के अलावा उन्हें और किसी का साथ नहीं मिला। आखिरी ओवरों में मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंद में 27 रन बनाये। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेद मकॉय ने दो-दो तो वहीं रविचंद्रन अश्विन और युजवेन्द्र चहल ने एक-एक विकेट लिये। बोल्ट ने चार ओवर में महज 18 जबकि अश्विन ने इतने ही ओवर में सिर्फ 24 रन दिये। इससे पहले जायसवाल ने 29 गेंद की पारी छह चौके और एक छक्का लगाने के साथ दूसरे विकेट लिए सैमसन के साथ 64 रन की साझेदारी की। सैमसन ने 24 गेंद की पारी में छह चौके लगाये। पडिक्कल ने 18 गेंद की आक्रामक पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े।