पौधारोपण के अंकुर एप में जबलपुर प्रदेश में दूसरे स्थान पर

पौधारोपण के अंकुर एप में जबलपुर प्रदेश में दूसरे स्थान पर

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प के दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित प्रदेश व्यापी पौधारोपण के कार्यक्रम के तहत जिले ने सर्वाधिक पौधे वायुदूत अंकुर एप पर फोटो अपलोड करने के मामले में प्रदेश में दूसरे स्थान हासिल किया है। जबकि रविवार को हुये नये रजिस्ट्रेशन के मामले में जबलपुर जिले ने इंदौर को पीछे छोड़कर प्रदेश में पहला स्थान बनाया है।

पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जबलपुर जिले में शाम तक 19 हजार 500 से अधिक पौधे रोपे गये और 12 हजार 578 पौधों की फोटो वायुदूत अंकुर एप पर अपलोड की गई। वायुदूत अंकुर एप पर आज 742 नये नागरिक पंजीयन हुये। इन्हें मिलाकर अंकुर अभियान के तहत जिले में अभी तक 50 हजार से अधिक नागरिकों द्वारा पंजीयन कराया गया चुका है। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, कॉलेजों, छत्रावासों, आंगनवाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों, शासकीय कार्यालयों, राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर पौधे रोपे गये। जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी के अनुसार रविवार को हुये पौधारोपण कार्यक्रम में इंदौर जिला 13 हजार से अधिक पौधों की फोटो वायुदूत अंकुर एप पर अपलोड कर प्रदेश में पहले स्थान पर आया है।

एयर पॉल्यूशन खत्म करने चौराहों पर फाउंटेन लगेंगे

उन्होंने कहा कि अमृत योजना के अंतर्गत एयर पॉल्युशन को भी खत्म करने चौराहों तिराहों पर वॉटर फाउंटेन लगवाए जा रहे हैं जिससे कि लोगों को स्वच्छ वातावरण में आवागमन करने का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

निगमायुक्त ने रेस्ट हाउस में किया पौधरोपण

अंकुर अभियान के अंतर्गत ही निगमायुक्त ने डुमना नेचर पार्क के रेस्ट हाउस परिसर में औषधीय पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अभियान को और व्यापक रूप दिया जायेगा और शहर के सभी सार्वजनिक खाली जगहों पर तथा शासकीय भूखण्डों, चौराहों तिराहों, पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों लगाए जायेगें, जिससे कि शहर के चहुंओर स्वच्छ पर्यावरण का संचार हो सके और लोग आनंदित भाव से सुखद अनुभूति के साथ शहर में कहीं भी आवागमन कर सकें।