कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत ने पाक को 228 रनों से हराया

कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत ने पाक को 228 रनों से हराया

कोलंबो। बारिश प्रभावित एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। बारिश के कारण दो दिन चले इस ऐतिहासिक वनडे में भारत ने 2 विकेट पर 356 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में पाक टीम 32 ओवर में 128 रनों पर सिमट गई। विराट कोहली और केएल राहुल ने नाबाद शतक जमाए। गेंदबाजी करते हुए फिरकी गेंदबाज कुलदीप सिंह ने 25 रन देकर 5 विकेट झटके। इससे पहले कोहली ने अपने वनडे कॅरियर का 47वां शतक लगाया। साथ ही उन्होंने वनडे में सबसे तेजी से 13,000 रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। राहुल का यह छठा वनडे शतक है।

228             रनों की जीत पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी रन अंतर की जीत है।

267        पारी में कोहली ने 13,000 से अधिक रन पूरे किए। सचिन ने 330 मैचों की 321वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी।

233            रनों की तीसरे विकेट के लिए कोहली-राहुल के बीच साझेदारी। भारत की ओर से सचिन व द्रविड़ (237*) पहले नंबर पर है।