पिछड़ों और गरीबों की जिंदगी में बदलाव लाने का काम कर रही मोदी सरकार: तोमर

पिछड़ों और गरीबों की जिंदगी में बदलाव लाने का काम कर रही मोदी सरकार: तोमर

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक चैनल द्वारा आयोजित कृषि विकास सम्मेलन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने लगातार मजबूती दी है। उन्होंने कहा, मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गैर बराबरी को समाप्त कर हर गरीब को छत, शौचालय, सड़क, रसोई गैस, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा रही है। मोदी सरकार विभिन्न योजनाओं- कार्यक्रमों के माध्यम से गरीबों व पिछड़े लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने का काम कर रही है। तोमर ने कहा कि हमारे देश को नरेंद्र मोदी के रूप में सशक्त, साहसी व ईमानदार नेतृत्व मिला है। सबका साथ-सबका विकासस बका विश्वास व सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ सबका उत्थान करने में, मोदीजी के नेतृत्व में सरकार सफल रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में असंतुलन था, जिसे दूर करने का काम मोदी सरकार ने किया है।

किसान सुखी होगा, तभी देश भी समृद्ध होगा

तोमर ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। कृषि समृद्ध होगी तो किसान सुखी होगा और तभी देश भी समृद्ध होगा। इसी आधार पर केंद्र सरकार काम कर रही है। कोरोना के बावजूद कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन सकारात्मक रहा, ग्रोथ रेट 3.9% रहा। हमारे कृषि उत्पादों का निर्यात लगभग 4 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है। अधिकांश खाद्यान्न के मामले में हमारा देश नंबर एक या दो पर है। हमारे देश की लगभग आधी आबादी की आजीविका निर्भर करती है। कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने के साथ ही इस क्षेत्र में निवेश लाने पर केंद्र सरकार ने जोर दिया है।