बैंक ऑफ इंडिया का निवल लाभ 1151 करोड़

बैंक ऑफ इंडिया का निवल लाभ 1151 करोड़

इंदौर। सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आॅफ इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम 17 जनवरी, को जारी किए। बैंक आॅफ इंडिया का वित्तीय वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही हेतु निवल लाभ, क्रमिक आधार पर 20 प्रतिशत वृद्धि और वर्ष-दरव र्ष 12 प्रतिशत वृद्धि के साथ सुधरकर रु. 1151 करोड़ हो गया। परिचालन लाभ, वर्ष-दरव र्ष 74 प्रतिशत वृद्धि तथा क्रमिक आधार पर 8 प्रतिशत वृद्धि के साथ सुधरकर रु. 3,652 करोड़ हो गया। आस्तियों पर प्रतिलाभ (आरओए) सुधरकर 0.55 प्रतिशत पर रहा। निवल ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 3.28 प्रतिशत पर रहा, इसमें वर्ष-दरव र्ष 101 बीपीएस तथा क्रमिक आधार पर 24 बीपीएस का सुधार हुआ है। निवल ब्याज आय (एनआईआई) वर्ष- दर-वर्ष 64 प्रतिशत तथा क्रमिक आधार पर 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ रु. 5,596 करोड़ पर रही। अग्रिमों पर प्रतिफल 7.67 प्रतिशत पर रहा, इसमें वर्ष-दर-वर्ष 65 बीपीएस तथा क्रमिक आधार पर 46 बीपीएस का सुधार हुआ है। सकल एनपीए अनुपात 7.66 प्रतिशत पर रहा, यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 280 बीपीएस कम हुआ है। निवल एनपीए अनुपात 1.61 प्रतिशत पर रहा, यह वर्ष- दर-वर्ष आधार पर 105 बीपीएस कम हुआ है।