दुनियाभर में पिछले महीने कोविड के नए केस 80% बढ़े

दुनियाभर में पिछले महीने कोविड के नए केस 80% बढ़े

पेरिस। दुनिया भर में पिछले महीने में कोविड -19 के नए मामलों में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शनिवार को यह जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ ने मई में कहा था कि कोविड अब वैश्विक स्वास्थ्य आपात नहीं है लेकिन उसने कोरोना वायरस के मामलों की वृद्धि पर चेतावनी दी और कहा कि इस संक्रमण से लोगों की मृत्यु की भी आशंका है। इन साप्ताहिक आंकड़ों में संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कहा कि देशों में 10 जुलाई से छह अगस्त तक करीब 15 लाख कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हुई है, जो पिछले 28 दिनों की तुलना में 80 प्रतिशत अधिक है। मौतों की संख्या 57 प्रतिशत गिरकर 2,500 हो गई। कई नए मामले पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में आए, जहां संक्रमण में 137 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जापान सहित उत्तरी गोलार्ध के कई देशों में हाल के सप्ताह में गर्मियों में कोविड मामलों में वृद्धि देखी गई है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेबियस ने चेतावनी देते हुए कहा, फिर से बड़ी संख्या में कोविड मामले और मृत्यु का आकंड़ा अचानक बढ़ सकता है। डब्ल्यूएचओ ने देशों से टीकाकरण में तेजी लाने का आग्रह किया है।

विशेषज्ञों ने कहा - फिर बढ़ सकते हैं मामले, तैयार रहें

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री आॅरेलियन रूसो ने कहा हमें आने वाले समय में इस वायरस के फिर से उत्थान के साथ रहना होगा। जिनेवा विश्वविद्यालय के एंटोनी ़μलाहॉल्ट ने कहा कोविड मामलों को लेकर, स्वास्थ्य अधिकारियों को तत्काल एक विश्वसनीय कोविड स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली बहाल करने की आवश्यकता है।

भारत में 38 नए मरीज मिले, उपचाराधीन मरीज घटे

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड- 19 के 38 नए मामले सामने आए और अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,487 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 5,31,920 है। भारत में कोविड-19 से अब तक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 4.49 करोड़ हो गई है, जबकि संक्रमण से अब तक उबरने वालों की कुल संख्या 4.44 करोड़ है। कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.81 फीसदी और संक्रमण से मौत होने की दर 1.8 फीसदी है। अब तक कोविड रोधी टीके की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

लंबे समय तक कोविड से पीड़ित व्यक्ति के पैर नीले पड़ने का मामला सामने आया: लैंसेट

नई दिल्ली। लंबे समय तक कोविड से पीड़ित रहे व्यक्ति के 10 मिनट खड़े रहने के बाद उसके पैर नीले पड़ने का एक असामान्य मामला सामने आया है। इस मामले का उल्लेख द लैंसेट पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में किया गया है। अध्ययन में 33 वर्ष के एक व्यक्ति के मामले का उल्लेख किया गया है, जिसमें एक्रोसायनोसिस नामक स्थिति विकसित हुई, जिसमें पैरों की नसों में रक्त जमा हो जाता है। ब्रिटेन के लीड्स विश्वविद्यालय के अध्ययन में कहा गया है कि खड़े होने के एक मिनट बाद, उनके पैर लाल पड़ने लगे और समय के साथ नीले होते गए जबकि नसें अधिक दृष्टिगोचर हो गईं। दस मिनट खड़े होने के बाद रंग अधिक स्पष्ट हो गया, जबकि रोगी ने अपने पैरों में भारीपन, खुजली की अनुभूति होने की शिकायत की। हालांकि, उसके बैठने के दो मिनट बाद मूल रंग बहाल हो गया।