मुरैना: चैरी फैक्ट्री के टैंक में गैस से दम घुटने के कारण 5 की मौत, 3 थे सगे भाई

मुरैना: चैरी फैक्ट्री के टैंक में गैस से दम घुटने के कारण 5 की मौत, 3 थे सगे भाई

मुरैना। नूराबाद के नजदीक धनेला गांव में बुधवार को पपीते की चैरी (पान में डालने वाली हेमा मालिनी) बनाने वाली फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। पपीते को रखने के सेμटी टैंक में सफाई करने गए एक मजदूर की तबियत बिगड़ने पर उसे बचाने उतरे 4 अन्य मजदूरों की भी गैस से मौत हो गई। मृतकों में तीन सगे भाई शामिल हैं। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि मृतकों के परिवारों से एक-एक सदस्य को फैक्ट्री में नौकरी दी जाएगी और एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे। मृतकों में टिकटौली गांव के तीन सगे भाई रामअवतार, रामनरेश व धीरसिंह और घरैया बसई गांव के राजेश तथा गिर्राज रक्षाबंधन का दिन होने के कारण सुबह की शिμट में आए थे ताकि शाम को घर पहुंचकर राखी बंधवा सकें। लेकिन गांव में उनकी मौत की खबर पहुंची।