शॉर्टकट नहीं, पसीना बहाकर ही जनता से जुड़ सकेंगे पार्टी नेता

शॉर्टकट नहीं, पसीना बहाकर ही जनता से जुड़ सकेंगे पार्टी नेता

उदयपुर। कांग्रेस के चिंतन शिविर के तीसरे और अंतिम दिन पार्टी नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं में जोश भरने का काम किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के फिर से सत्ता में लौटने का तरीका भी बताते हुए कहा कि वे फिर से जनता के बीच जाएंगे, उनसे रिश्ते मजबूत करेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये काम इतना आसान नहीं है। उन्होंने नेताओं को कहा कि वे डिप्रेशन में न जाएं, क्योंकि लड़ाई लंबी है। उन्होंने कहा कि शॉर्टकट से नहीं, पसीना बहाना होगा, तभी वापस जनता से जुड़ेंगे। हम पैदा ही जनता से हुए हैं, यह हमारा डीएनए है, यह संगठन जनता से बना है। हम फिर जनता के बीच जाएंगे। क्षेत्रीय दल नहीं कर सकते भाजपा का मुकाबला राहुल ने कहा कि भाजपा के खिलाफ लड़ाई क्षेत्रीय दल नहीं लड़ सकते। यह लड़ाई केवल कांग्रेस ही लड़ सकती है। रीजनल पार्टियां भाजपा को नहीं हरा सकती, क्योंकि उनके पास विचारधारा नहीं है, वे अलग-अलग हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई डर नहीं है। उन्होंने जिंदगी में एक रुपया किसी ने नहीं लिया, न ही कोई भ्रष्टाचार किया। वे सच बोलने से नहीं डरते।

अब एक परिवार एक टिकट

अंतिम दिन पार्टी ने सख्त फैसला लेते हुए एक परिवार, एक टिकट जैसा नियम लागू करने की घोषणा की। टिकट के लिए पांच साल काम करना होगा।

पद पर रहने की समय सीमा तय

पार्टी के संगठनात्मक पदों पर नए लोगों को मौके दिए जाएंगे। इनको मौका देने कोई व्यक्ति 5 साल से अधिक समय तक पार्टी के किसी एक पद पर नहीं रहेगा।

कांग्रेस नेता ने कहा- देश में आग लगने वाली है

इस मौके पर राहुल ने एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा कि देश में आग लगने वाली है। ये लोग (भाजपा) देश के इंस्टीट्यूश्नस को तोड़ रहे हैं, ये जितना संस्थानों को खत्म करेंगे, उतनी ही आग लगेगी। राहुल ने कहा कि यह हमारे नेताओं-कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे देश में आग न लगने दें। उन्होंने ये भी दावा कि ये काम सिर्फ कांग्रेस कर सकती है। इस देश में ऐसा कोई धर्म, जाति, व्यक्ति नहीं है, जो यह कह दे कि उसने कांग्रेस के लिए दरवाजे बंद कर दिए हों। कांग्रेस सबकी पार्टी है।

कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा:सोनिया

चिंतन शिविर में सोनिया गांधी ने ऐलान किया कि पार्टी की तरफ से कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा, हम 2 अक्टूबर से गांधी जयंती के दिन कन्याकुमारी टू कश्मीर भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेंगे। सभी युवा और सभी नेता यात्रा में हिस्सा लेंगे। उन्होंने 3 बार जोर देकर कहा- हम जीतेंगे, हम जीतेंगे, हम जीतेंगे- यही हमारा संकल्प है। पार्टी 15 जून से जिला स्तर पर जन जागरण यात्रा के दूसरे चरण का भी शुभारंभ करेगी।

सत्ता में आने पर ईवीएम को बैन कर सकती है कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि सत्ता में आने के बाद ईवीएम पर बैन लगाएंगे और बैलट पेपर पर चुनाव करवाएगी। कांग्रेस ईवीएम हटाकर मतपत्र से चुनाव कराने का वादा अगले लोस चुनाव के घोषणापत्र में करना चाहिए।

पार्टी बनाएगी तीन विभाग

1 पब्लिक इनसाइट डिपार्टमेंट: इस विभाग का गठन इसलिए किया गया है ताकि भिन्न-भिन्न विषयों पर जनता के विचार जानने में सहूलियत हो।

2 राष्ट्रीय ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट : पार्टी की नीतियों, विचारधारा, विजन और ज्वलंत मुद्दों से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जा सके।

3 इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्तर पर इस विभाग का गठन किया जाए ताकि हर चुनाव की तैयारी प्रभावशाली तरीके से संपन्न हो और पार्टी को अपेक्षित परिणाम हासिल हो सके।