बारिश के कारण दूसरे टेस्ट के 5वें दिन नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

भारत ने वेस्टइंडीज से 1-0 से जीती टेस्ट सीरीज, 365 रन का दिया था लक्ष्य

बारिश के कारण दूसरे टेस्ट के 5वें दिन नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

पोर्ट ऑफ स्पेन। मूसलाधार बारिश और आउटफील्ड गीली होने से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन सोमवार को भी बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, जिसके चलते मैच ड्रा हो गया। इस तरह भारत ने वेस्टइंडीज से 1-0 से टेस्ट सीरीज जीत ली। मैच के चौथे दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा था, जिसमें वेस्टइंडीज ने 365 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 76 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज इस तरह से लक्ष्य से अभी 289 रन पीछे है। बारिश थम गई है, लेकिन आउटफील्ड गीली होने के कारण पहले सत्र का खेल संभव नहीं हो पाया। चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय जर्मेन ब्लैकवुड 20 और सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपाल 24 रन पर खेल रहे थे।

ईशान किशन ने बनाया रिकॉर्ड

ईशान किशन ने इस मैच की दूसरी पारी में महज 33 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोक दिया। वह भारत के लिए टेस्ट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले विकेटकीपर बने। इस मामले ऋषभ पंत शीर्ष पर हैं, जिन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। भारत की पारी घोषित होने के समय किशन 34 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद थे, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। उनके रन 152.94 की स्ट्राइक रेट से आए।