एमपी टूरिज्म की होटल्स में अब ‘वर्केशन-स्टेकेशन’

एमपी टूरिज्म की होटल्स में अब ‘वर्केशन-स्टेकेशन’

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार पर्यटकों के लिए एक नया कॉन्सेप्ट ‘वर्केशनस्टेकेश न’ यानी काम के साथ-साथ पर्यटन लेकर आई है। ऐसे एम्प्लॉयी मप्र पर्यटन के इस आफर का लाभ लेकर अपने शहर की शोरगुल से दूर वर्क को वेकेशन्स के साथ प्रदेश के किसी भी मनपसंद पर्यटन स्थल पर अपना आफिस वर्क के साथ पर्यटन का मजा लेकर वर्केशन कर सकते हैं। इसके लिए पर्यटकों के लिए डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम और टूरिज्म बोर्ड ने अपने होटल्स व रिसोर्ट में हाई- स्पीड इंटरनेट कॉन्टेक्टविटी और इलेक्ट्रिसिटी की व्यवस्था की है। साथ ही उन्हें डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। सप्ताह में सोमवार से गुरूवार तक 40 प्रतिशत तथा वीकेण्ड् में शुक्रवार से रविवार तक 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, कोविड-19 से बचाव के लिए होटल और किचन स्टॉफ द्वारा सुरक्षा के भी सभी नियमों अनिवार्य रूप से पालन किया व गेस्ट्स से भी कराया जा रहा है। इसके लिए एमपीटी के प्रदेश में स्थित सभी होटल्स और रिसॉर्ट में आने वाले गेस्ट्स से रूम में चेकइ न से पूर्व उनकी ट्रेवेल हिस्ट्री के साथ ही उनसे एक हेल्थ डिक्लेरेशन फॉर्म भी भराया जा रहा है।

इन होटल्स में सुविधा

भोपाल से केरवा उदयगिरि, सलकनपुर ( सागौन रिट्रीट) अथवा भोपाल से तवा रिसोर्ट तवा, बायसन रिसोर्ट मढ़ई, चंपक बंगला पचमढ़ी और इंदौर शहर के आस-पास के स्थल, चौरल रिसोर्ट चौरल, मालवा रिसोर्ट माण्डू (माण्ड्व), सैलानी आइलैण्ड, गांधीसागर जलाशय के समीप हिंगलाज रिसॉर्ट (मन्दसौर), व्हाईट टाईगर फॉरेस्ट लॉज बांधवगढ़, किपलिंग कोर्ट (पेंच नेशनल पार्क) में यह सुविधा दी जा रही है।

वाहनों की सुविधा भी मिलेगी

पर्यटन निगम इन पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए वाहनों की सुविधा दे रहा है। निगम की परिवहन शाखा में कैरेवान एवं अन्य वाहनों की बुकिंग कराई जा सकती है।