अब टाटा संग मीटिंग्स अटेंड करता है आवारा ‘गोवा’

अब टाटा संग मीटिंग्स अटेंड करता है आवारा ‘गोवा’

मुंबई। टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा को कुत्तों से किस हद तक लगाव है, यह सब जानते हैं। मुंबई में टाटा ग्रुप के हेडक्वार्टर में आवारा कुत्तों के लिए एक विशेष केनेल बनाया गया है। टाटा हेडक्वार्टर में कुत्तों के बीच एक गोवा नाम का कुत्ता भी है। गोवा अपना पूरा दिन रतन टाटा के ऑफिस में ही बिताता है, क्योंकि वे उसे मीटिंग्स में साथ रखते हैं। हाल ही में रतन टाटा ने गोवा के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने गोवा को अपना कार्यालय साथी कहा था।

पहले आवारा स्ट्रीट डॉग था, टाटा ने किया एडॉप्ट

फोटो ब्लॉग ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की संस्थापक और सीईओ करिश्मा मेहता ने लिंक्डइन पर पोस्ट में रतन टाटा और गोवा के बीच के स्नेह का जिक्र किया है। गोवा पहले एक स्ट्रीट डॉग था, जो उन्हें गोवा शहर में सड़क पर घूमते हुए मिला था। उस वक्त गोवा, बच्चा था और रतन टाटा उसे अपने साथ बॉम्बे हाउस ले आए थे। दरअसल, मेहता एक बार रतन टाटा का इंटरव्यू लेने के लिए उनके मुंबई स्थित ऑफिस पहुंची थीं, वहां वह 'गोवा' देखकर काफी घबरा गईं थीं, क्योंकि उन्हें कुत्तों से डर लगता है।

मालिक की बात समझता और मानता है

मेहता ने लिंक्डइन पोस्ट के मुताबिक, जब वह रतन टाटा से मिलने का इंतजार कर रही थीं, उसने कुत्ते को उनके बगल में कुर्सी पर बैठे देखा। उन्होंने बताया कि उन्हें कुत्तों के डर लगता है। इसके बाद टाटा ने कुत्ते की ओर मुड़ कर कहा कि, गोवा, वह तुमसे डरती है, अच्छे बच्चे बनो और बैठो! टाटा ने गोवा से ऐसे बात की जैसे एक इंसान दूसरे इंसान से करता है। उनके समझाने के बाद 30 से 40 मिनट तक कुत्ता उसके पास कहीं नहीं गया।