गणेश पूजा के साथ अनुष्ठान शुरू पहला निमंत्रण इकबाल अंसारी को

गणेश पूजा के साथ अनुष्ठान शुरू पहला निमंत्रण इकबाल अंसारी को

अयोध्या । अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आ गई है। सोमवार को गणेश जी की पूजा के साथ 3 दिनी अनुष्ठान की शुरुआत हुई। इसके बाद माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली और भगवान राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली की पूजा की गई, जिसमें अयोध्या व बनारस के 21 पंडितों ने पूजा कराई। इसके साथ ही भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने वालोें को निमंत्रण भेजना का भी सिलसिला शुरू हुआ। भूमिपूजन का अयोध्या में पहला निमंत्रण राम जन्म भूमि विवाद में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को दिया गया है। इस पर उनका कहना है कि यह भगवान राम की इच्छा थी, जो मुझे पहला निमंत्रण मिला। वह पीएम को रामायण भेंट करेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को अयोध्या पहुंचे। मंच पर प्रधानमंत्री के साथ ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे।

शिलान्यास वाली जगह से दूर रहूंगी : उमा 

भोपाल। पूर्व सीएम उमा भारती ने राम मंदिर जाने के बारे में कहा कि मैंने पीएमओ व न्यास के सदस्यों को सूचना दे दी है। मैं अयोध्या में उपस्थित रहूंगी, लेकिन शिलान्यास वाली जगह से जब तक पीएम मोदी रहेंगे दूर रहूंगी, क्योंकि मैं यात्रा करती हुई आ रही हूं, वहां बहुत तेजी से कोरोना फैल रहा है। अयोध्या रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी।

अयोध्या को किया सील

5 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार से अयोध्या से लगे सभी जिलों के बॉर्डर को सील कर दिया गया है।

135 संतों को निमंत्रण

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भारत की मिट्टी में जन्मीं प्रमुख 36 परंपराओं के 135 संतों और अन्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। नेपाल के संत भी आएंगे।

 दूसरे पुजारी भी कोरोना संक्रमित 

रामलला के एक और सहायक पुजारी प्रेम कुमार तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासन ने तत्काल उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इसके पहले सहायक पुजारी प्रदीप दास भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अयोध्या में दर्शन हॉस्पिटल को मुख्य कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है, जो कि राम जन्मभूमि से 7 से 8 किमी की दूरी पर है।

 मुस्लिम बुनकरों ने भेजीं 12 हजार चादरें

 भागलपुर। भागलपुर के नाथनगर में मुस्लिम बुनकरों के हाथों तैयार भागलपुरी डल चादर अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर साधुसंतों को भेंट की जाएगी। पांच अगस्त को हो रहे मंदिर शिलान्यास के भव्य समारोह में शिरकत करने वाले सभी विशिष्ट अतिथियों को भी हंस देवराहा बाबा आश्रम की ओर से सम्मानस्वरूप यह चादर ओढ़ाने की तैयारी है। भागलपुर से 12 हजार चादरें अयोध्या भेजी गई हैं।