कन्याभोज के बहाने महिलाओं ने पुलिस चौकी के सामने से किया 2 बच्चियों का अपहरण
भोपाल। नवरात्र पर कन्याभोज के बहाने दो महिलाओं द्वारा 1 और 8 साल की दो बच्चियों का अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना राजधानी के पुराने शहर स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर के सामने की है। एक महिला दोनों बच्चियों को साथ लेकर गायब हो गई। उसके साथ एक अन्य महिला भी थी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों महिलाओं के लाल रंग के ई-रिक्शा में जाते हुए फुटेज सामने आए हैं।
पुलिस इन्हीं के आधार पर महिलाओं और बच्चियों की तलाश कर रही है। हालांकि, घटना के 44 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, रतलाम निवासी मुकेश आदिवासी कुछ समय पहले मजदूरी के लिए भोपाल आए थे। परिवार में पत्नी लक्ष्मी के अलावा चार बच्चे हैं। पूरा परिवार लालघाटी स्थित अंडर ब्रिज के पास फुटपाथ पर रहता है। मुकेश मजदूरी करने जाता है, जबकि उसकी पत्नी कुछ दिनों से मंदिर के सामने बच्चों को लेकर बैठ रही थी। शनिवार सुबह लक्ष्मी अपनी 8 साल की बेटी काजल और 11 महीने की बेटी दीपावली को लेकर मंदिर के सामने बैठी हुई थी। सुबह 10:30 बजे घटना हुई।
सीसीटीवी में कैद हुईं महिलाएं : पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो महिलाएं दिखीं। एक महिला काले रंग का सलवार सूट पहने थी, जबकि दूसरी महिला जींस, काले रंग की टीशर्ट पहने और कैप लगाए थी। बच्चों को लेकर दोनों ई-रिक्शा से फरार हुई। उनकी आखिरी लोकेशन रेतघाट थी।
2018 में लापता हुए बच्चे का आज तक नहीं लगा सुराग
ऐसी ही एक घटना सितंबर 2018 में शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में हुई थी। रतलाम निवासी राकेश अपने 9 महीने के बच्चे के साथ झुग्गी में रहते थे। जन्माष्टमी के दिन उनकी पत्नी के पास बाइक सवार दो युवक पहुंचे और कहने लगे कि पास ही झांकी बैठी है, जहां उन्हें छोटे बच्चे को कृष्ण बनाना है। आपके बच्चे का फोटो बहुत सुंदर आएगा। यह कहते हुए उन्होंने बच्चे शिवा को ले लिया और बाइक में बैठकर भाग निकले। आज तक शिवा का कुछ पता नहीं चल पाया।
सूचना मिलने पर यहां करें संपर्क
पुलिस ने सूचना मिलने पर सहयोग करने की अपील की है। कोतवाली थाने के फोन नंबर 0755-2443220, 2677309 और मोबाइल नंबर 7587601981 तथा 9425877561 पर सूचना दी जा सकती है।
बच्चियों को लेकर जाने वाली महिलाओं को टीटी नगर और कमला पार्क समेत कुछ अन्य स्थानों पर देखा गया है। कई थानों की आधा दर्जन टीमों को लगाया गया है। फुटेज के आधार पर अपहृत बच्चियों और महिलाओं की तलाश की जा रही है। - रियाज इकबाल, डीसीपी जोन-3