इजराइली सेना ने फिलिस्तीनियों को चेताया- गाजा से नहीं हटे तो माना जाएगा आतंकवादी

इजराइली सेना ने फिलिस्तीनियों को चेताया- गाजा से नहीं हटे तो माना जाएगा आतंकवादी

तेल अवीव। इजराइल-हमास के बीच रविवार को 16वें दिन भी जंग जारी है। इजराइल ने अब गाजा पट्टी पर हमले और तेज कर दिए हैं। हमास के खिलाफ एयर स्ट्राइक की जा रही है। ऐसे में आम नागरिकों को ज्यादा नुकसान न हो, इसको लेकर अब इजराइल ने फिलिस्तीनियों को नॉर्थ गाजा को छोड़कर दक्षिण की ओर जाने के लिए चेतावनी जारी की है। इजराइली सेना द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि अगर कोई ऐसा नहीं करता है, तो उसको आतंकी संगठन का मददगार माना जाएगा। इजरायली सेना की ओर से जारी कार्ड मैसेज को इजरायली रक्षा बलों और लोगो के साथ चिह्नित किया गया है। ऐसा ही संदेश गाजा पट्टी में मोबाइल फोन में ऑडियो मैसेजों के जरिये भी लोगों को सर्कुलेट किया गया है। इन संदेशों में कहा गया है, वादी गाजा के नॉर्थ में आपकी मौजूदगी जीवन को खतरे में डाल सकती है।

आम नागरिकों को निशाना बनाना उद्देश्य नहीं : इजराइली सेना का कहना है कि उसका उन लोगों पर किसी तरह को कोई अटैक करने या निशाना बनाने का इरादा नहीं है, जिनको आतंकवादी समूह का सदस्य नहीं माना है। इजराइल ने पहले फिलिस्तीनियों से दक्षिण की ओर बढ़ने का आग्रह किया था। हालांकि फिलिस्तीनियों ने कहा था कि उनको पहले नहीं बताया गया था कि यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनको आतंकवादी समर्थक माना जा सकता है। एयर स्ट्राइक के बीच अब दक्षिण की तरफ जाना ज्यादा खतरनाक हो गया है।

इजरायली हवाई हमलों में 50 फिलिस्तीनियों की मौत : गाजा छोड़कर दक्षिण की ओर जाने वाले कई परिवारों का कहना है कि सदर्न गाजा में इजराइली हवाई हमलों के दौरान उन्होंने अपने कई रिश्तेदारों को खो दिया है। इजराइली हवाई हमलों में 50 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत भी हो गई है।

हमले का असर, अमेरिका में सिनेगॉग की अध्यक्ष की हत्या

इधर इजराइल और हमास के युद्ध का असर कई देशों में देखने को मिल रहा है। अमेरिका में डेट्रॉयट सिनेगॉग की अध्यक्ष सामंथा वोल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि सामंथा वोल अपने घर के बाहर मृत पाई गईं। उन पर चाकू से कई वार किए गए हैं। सामन्था वोल आइजैक एग्री डाउनटाउन सिनेगॉग के बोर्ड की अध्यक्ष थीं। बता दें, यहूदी लोगों के प्रार्थना स्थल को सिनेगॉग कहा जाता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

भारतवंशी डॉक्टर ने किया ट्वीट, बहरीन में हुआ अरेस्ट

मुस्लिम कंट्री बहरीन में भारतीय डॉक्टर के खिलाफ फिलिस्तीन के खिलाफ ट्वीट करने को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। डॉ. सुनील जे राव (50) को फिलीस्तीन विरोधी ट्वीट के लिए नौकरी से बर्खास्त करने से पहले गिरμतार कर लिया गया। कर्नाटक के रहने वाले डॉ. सुनील जे राव ने भारत के विशाखापत्तनम में आंध्र मेडिकल कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और कर्नाटक के मंगलुरु में कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज से एमडी की पढ़ाई पूरी की।