प्रायमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास से पैरेंट्स खफा

प्रायमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास से पैरेंट्स खफा

भोपाल। प्रदेश सरकार ने प्रायमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास की फिर से अनुमति दे दी है। अब प्रायमरी स्टूडेंट्स के लिए 30 मिनट की ऑनलाइन क्लास शुरू की जा सकेगी। पैरेंट्स ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि ऑनलाइन क्लास में पूरे समय पैरेंट्स को ही बैठना है, तो इसका कोई औचित्य नहीं है। वहीं पालक महासंघ ने इसे प्रायवेट स्कूलों के दबाव में लिया गया निर्णय बताया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की गाइडलाइन के आधार पर जारी आदेश में कहा गया है कि समस्त जानकारियां एसएमएस या ईमेल द्वारा भेजनी होंगी। आने वाले हते में पढ़ाई जाने वाली जानकारी और पूर्व सप्ताह की संक्षिप्त जानकारी भी भेजने के साथ ही फीडबैक भी देना होगा। यह भी कहा गया है कि जहां पैरेंट्स बच्चों को ऑनलाइन या डिजिटल शिक्षण में सहयोग नहीं कर पा रहे हैं। वहां पड़ोसी या वॉलिंटियर्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।