सराहनीय सेवा कार्य करने वाली 11 हस्तियों को किया सम्मानित

सराहनीय सेवा कार्य करने वाली 11 हस्तियों को किया सम्मानित

इंदौर। कला, शिक्षा, खेल, संस्कृति, समाजसेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय काम करने वाले 11 अलग-अलग लोगों को शहर का सर्वोच्च अवार्ड इंदौरी रत्न संस्था इंदौरियंस द्वारा दिया गया है। अतिथि महापौर पुष्यमित्र भार्गव व सेलिब्रिटी गेस्ट अभिनेत्री दीपिका नागपाल ने अवार्ड वितरित किए।

संस्था इंदौरियंस के अध्यक्ष रवि गुप्ता के अनुसार इंदौर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने और लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने के लिए समाजसेवी रुपाली जैन, राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकारी के लिए प्रसिद्ध प्रदीप कनिक, एक्टिंग गुरु दिनेश परिहार, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तबला वादन के लिए हितेंद्र दीक्षित, शिक्षा का अधिकार क्षेत्र में काम करने के लिए मनोज श्रीवास्तव, लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने के लिए करीम पठान, फिरोज पठान, उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए चंदावती जाधव, कोरोनाकाल में पत्रकारों की मदद करने के लिए कीर्ति राणा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एनसीसी गतिविधियों में ख्याति हासिल करने वाले अथर्व त्रिवेदी, देश के इकलौते अल्ट्रा रनर कार्तिक जोशी और गरीब कन्याओं का विवाह कराने के साथ निर्धन वर्ग के लोगों को चिकित्सा, शिक्षा मुहैया कराने वाले समाजसेवी राजेश रामबाबू अग्रवाल को इंदौरी रत्न अवार्ड दिया गया है।

350 से अधिक लोगों ने भेजे थे नॉमिनेशन

इंदौरी रत्न अवार्ड शहर का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है, जिसे 2016 में स्थापित किया गया था। रवि बताते हैं कि इस बार के इंदौरी रत्न अवार्ड के लिए शहर के 350 से ज्यादा लोगों ने नॉमिनेशन भेजे थे। स्क्रूटनिंग के बाद इनमें से 11 लोगों को इंदौरी रत्न अवार्ड के लिए चुना गया। रीजनल पार्क के म्यूजिकल फाउंटेन एरिया में हुए आयोजन में दमयंती भाटिया मीरदवाल ग्रुप की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। गायक चिंतन रॉकस्टार ने अपनी गायकी से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। बॉलीवुड कोरियोग्राफर रोहित अमेरिया के रोबोटिक डांस ने सबको मोहित कर दिया। संचालन शिक्षाविद् अलका भार्गव ने किया।