गरबा-डांडिया में बेस्ट परफॉर्म देने प्रतिभागी सीख रहे नए-नए स्टेप

गरबा-डांडिया में बेस्ट परफॉर्म देने प्रतिभागी सीख रहे नए-नए स्टेप

ग्वालियर। नवरात्रि यानि उत्साह, उमंग और शृंगार के दिन। नवरात्रि शुरू होने के साथ ही शहर में गरबा का रंग चढ़ने लगा था। शहर में कई स्थानों पर गरबा-डांडिया होंगे, इनमें 22 से 24 अक्टूबर तक जीवायएमसी क्लब में होने वाला पीपुल्स समाचार का गरबा महोत्सव कुछ खास रहेगा। धार्मिक महत्व के साथ ही यह आनंद व मस्ती के रंग बिखरने के लिए जाना जाता है। इसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा सकता है। बेहतर परफॉर्म करने के लिए प्रतिभागी प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे हैं और वह प्रशिक्षकों ने नए-नए स्टेप सिखा रहे हैं और हर दिन कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। हर प्रतिभागी अंतिम दिन मिलने वाले पुरस्कार के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। गरबा में पहनी जाने वाली ट्रेडिशनल ड्रेस की मांग बढ़ गई है।

क्या कहते हैं प्रतिभागी

22 से शुरू होने वाले गरबा- डांडिया को लेकर बहुत उत्साह है। परफॉर्म अच्छी रहे, इसके लिए स्टेप सीख रही हूं। कोशिश रहेगी बेहतर करूं। पूजा जैन

गरबा-डांडिया शुरू होने में कुछ दिन हैं, इसलिए प्रशिक्षकों के टिप्स लेकर मेहनत कर रही हूं। कोशिश यही है कि परफॉर्म बेस्ट रहे। सुकृति सोनी

तीन दिन चलने वाले गरबा- डांडिया महोत्सव में सबकी निगाहे मेरे हों और मेरी स्टेप सबसे अलग हो, इसके लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हूं। स्नेहा थापा

गरबा- डांडिया को लेकर काफी उत्साह है। कोई कमी नहीं रहे, इसलिए प्रशिक्षकों से टिप्स लेकर स्टेप पर परफॉर्म कर रहे हैं। गीतांजलि गुप्ता