फिनलैंड: सना मरीन को हरा पेटरी ने जीता पीएम का चुनाव

फिनलैंड: सना मरीन को हरा पेटरी ने जीता पीएम का चुनाव

हेलसिंकी। फिनलैंड के कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पेटरी ओर्पो ने वर्तमान प्रधानमंत्री सना मरीन को हरा कर प्रधानमंत्री चुनाव जीत लिया है। ओर्पो ने कहा- हमें सबसे बड़ा जनादेश मिला है। तीन दिनों तक चली प्रधानमंत्री पद की रेस पल-पल बदलती रही। पहले वोटों की गिनती में सना मरीन आगे थीं। फिर पासा पलटा और कंजर्वेटिव पार्टी आगे निकल गई। ओर्पो को 20.8 फीसदी वोट मिले हैं, फिनलैंड की पॉपुलिस्ट पार्टी को 20.1 फीसदी वोट मिले हैं। डेमोक्रैट नेता सना मरीन की पार्टी को 19.9 फीसदी वोट मिला है। लेकिन सना मरीन को सबसे ज्यादा पोल रेटिंग मिली है और फिनलैंड को नेटो में शामिल कराने और देश का कोविड -19 के दौरान कुशल नेतृत्व करने के लिए उनकी प्रशंसा की गई। कंजर्वेटिव नेता ओर्पो ने जैसे ही जीत का दावा किया सना मरीन ने जनादेश स्वीकार करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा- चुनाव के विजेता को बधाई, नेशनल कोएलिशन पार्टी को बधाई, फिन्स पार्टी को बधाई। ये लोकतंत्र का जवाब है।