प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई पर पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई पर पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय अनियमिताओं का आरोप लगाते हुए विवि के कुलपति को काली चूड़ी भेंट करने जा रहे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) को पुलिस ने प्रवेश गेट पर ही रोक लिया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने जबरन विवि कैंपस में घुसे तो पुलिस ने बलपूर्वक रोकने की कोशिश, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प हुई। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 30 कार्यकर्ताओं को रोककर गिरफ्तार कर लिया।

चार थानों की पुलिस पहुंची विवि

एनएसयूआई के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के आने से पहले ही चार थानों की पुलिस विवि के बाहर तैनात हो गई थी। सिविल लाइन, कैंट, ओमती और गोहलपुर पुलिस की टीम के साथ सीएसपी पंकज मिश्रा ने विवि के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए मोर्चा संभाला। सीएसपी पंकज मिश्रा के मुताबिक एनएसयूआई के कार्यकर्ता काली चूड़ियां लेकर विश्वविद्यालय के भीतर जाने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

चोरों का अड्डा बन चुका है विवि कैंपस

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष सचिन रजक ने आरोप लगाते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में लंबे समय से अनियमितताएं फैली हुई हैं। करोड रुपए का बजट आने के बाद भी छात्रों को सुविधाएं मिल पा रही हैं। विवि कैंपा चोरों का अड्डा भी बन चुका है। यहां पर कभी छात्रों की बाइक चोरी हो जाती है तो कभी एसी तो कभी अन्य सामान। विवि प्रशासन विवि कैंपस की सुरक्षा को लेकर लाखों रुपए खर्च कर सुरक्षा का दावा करता है लेकिन यह दावा जमीनी स्तर पर पूरी तरह से फेल है।

एनएसयूआई कार्यकर्ता सचिन रजक समेत दस कार्यकर्ताओं पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाई की गई है। इन पर धारा 151 का प्रकरण दर्ज किया गया है। -धीरज कुमार- राज टीआई सिविल लाइन थाना