मोदी की तस्वीर के साथ इटली की पीएम की पोस्ट को मिले 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज

कॉप 28 शिखर सम्मेलन के दौरान जियोर्जिया मेलोनी की सेल्फी को 50 हजार लोगों ने किया रीट्वीट, 2.7 लाख लोगों ने लाइक

मोदी की तस्वीर के साथ इटली की पीएम की पोस्ट को मिले 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज

नई दिल्ली। कॉप28 शिखर सम्मेलन के दौरान सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ लेकर की गई एक पोस्ट खूब चर्चा में है। ये पोस्ट इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के हैंडल से किया गया है। मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ ली गई सेल्फी को शेयर किया जिसमें दोनों मुस्कुरा रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी को गुड फ्रेंड बताया। पीएम्र मोदी ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, दोस्तों से मिलना हमेशा सुखद है। सबसे अधिक चर्चा उस हैशटैग की हो रही है जिसे मेलोनी ने अपने ट्वीट में शेयर किया। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने अपनी इस पोस्ट में मोदी और मेलोनी को मिलाते हुए #मेलोडी लिखा और यह सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आया। इसे अब तक दो करोड़ यूजर्स देख चुके हैं जबकि लगभग 50 हजार लोगों ने इसे रीट्वीट किया तो 15 हजार लोगों ने इस पर कमेंट किया है। वहीं इसे लाइक करने वालों की संख्या भी करीब 2.7 लाख हो गई है।

X यूजर्स ने की टिप्पणियां, सुधर रहे हैं इटली से संबंध

एक यूजर ने लिखा कि विश्व नेताओं को हल्के मूड में देखना वाकई अच्छा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा। इटली से संबंध अच्छे हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात के बाद ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, कॉप 28 सम्मेलन के मौके पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ मुलाकात। मुझे समृद्ध और चिरस्थायी भविष्य के लिए भारत और इटली के संयुक्त प्रयासों पर भरोसा है।

विकासशील देशों ने अमीर राष्ट्रों पर बढ़ाया दबाव

संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को विकासशील देशों के नेताओं ने अमीर देशों से ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के तौर-तरीके साझा करने और वित्तीय बोझ को कम करने का आग्रह किया। सुबह का सत्र विकासशील देशों पर केंद्रित रहा। अफ्रीकी नेताओं ने कहा कि उनके महाद्वीप में वर्षावन वायु में अतिरिक्त कार्बन डाइआॅक्साइड को सोखने में मदद करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके देश अमीर देशों की तुलना में बहुत कम उत्सर्जन करते हैं।