छोटे उद्यमियों के लिए बी2बी प्लेटफॉर्म पोषण लॉन्च होगा

छोटे उद्यमियों के लिए बी2बी प्लेटफॉर्म पोषण लॉन्च होगा

नई दिल्ली। चावल, आटा, गेहूं जैसे प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के लिए बी2 बी एग्रिटेक प्लेटफॉर्म पोषण शीघ्र ही पूरे देश में उपलब्ध होगा जो मिलों और कारोबारियों के बीच सीधा संपर्क बनाने के साथ ही त्वरित भुगतान की सेवा भी उपलबध कराई जा रही है। इसके सह संस्थापक शशांक सिंह ने कहा कि अभी उनके प्लेटफॉर्म पर 150 क्रेता और 55 विक्रेता है और अभी इसमें तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली , पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत में इसका विस्तार करने की योजना बनायी गई है तथा एक वर्ष में पूरे भारत में यह प्लेटफॉर्म उपलब्ध हो जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी दाल दलहन इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है लेकिन शीघ्र ही दाल दलहन के साथ ही खाद्य तेलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि छोेटे-छोटे मिलों के पास अपने स्थानीय क्षेत्र को छोड़कर दूसरे क्षेत्र में कारोबार करना बड़ा कठिन काम होता है लेकिन उनका प्लेटफॉर्म न सिर्फ उन मिलों को बड़ा बाजार दे रहा है बल्कि उनके उत्पादों का भुगतान भी तत्काल सुनिश्चित कर रहा है। माल की डिलीवरी के साथ ही भुगतान कर दिया जाता है जिससे छोटे छोटे मिलरों को अपने कारोबार को कई गुना बढ़ाने में मदद मिल रही है। सिंह ने कहा कि अभी इन मिलरों को माल की आपूर्ति करने के बाद कम से कम तीन सप्ताह भुगतान के लिए इंतजार करना पड़ता है लेकिन उनके प्लेटफॉर्म ने कई बैंकों और एनबीएफसी के साथ समझौता किया गया है जिससे मिल मालिकों को त्वरित भुगतान की सुविधा उपलब्ध हो सकी है। उन्होंने कहा कि पोषण प्रोसेस्ड वस्तुओं के थोक में वितरण और वित्तपोषण के लिए एक प्लेटफॉर्म है। पोषण कई भागों में बंटे कृषि आपूर्ति श्रृंखला बाजार में प्रोसेस्ड वस्तुओं की थोक में खरीद करने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। मौजूदा समय में थोक में खरीद और बिक्री साईलो में हुआ करती है। इस प्रणाली में खरीददार अपने एजेंटों से वस्तुएं खरीदता है, जो अपने चुनिंदा विक्रेताओं से खरीदकर वस्तुएं खरीददार तक पहुंचाते हैं। इस प्रणाली में खरीददार को सही मूल्य का पता लगाने, समय पर डिलीवरी, उत्पाद की गुणवत्ता और कायर्शील पूंजी के मामले में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।