भूमिपूजन के दिन श्रीराम की वापसी की तरह अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी

भूमिपूजन के दिन श्रीराम की वापसी की तरह अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी

अयोध्या। अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं। इस दिन राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन होगा। इस आयोजन को दीपों के त्योहार दिवाली की तरह मनाने की योजना है। योजना है कि 5 अगस्त को देश के हर एक घर में दीये और मोमबत्ती जलाकर दिवाली की तरह रोशनी फैलाई जाए। कहा जाता है कि दिवाली के दिन भगवान रामचंद्र रावण का वध करके और अपना 14 साल का वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे। इस दिन पूरे अयोध्या में जश्न मनाया गया था। अब कहा जा रहा है कि रामलला का एक तरह से यह वनवास पूरा हुआ है और इसलिए पूरे देश में दीप जलाकर उनका स्वागत किया जाए।

सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की भी अपील

सूत्रों की मानें तो न सिर्फ अयोध्या बल्कि पूरे देश के लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों में और धार्मिक स्थलों पर दीप जलाकर इस त्योहार को मनाएं। हालांकि लोगों से इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील भी की गई है। विश्व हिंदू परिषद के महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा कि अयोध्या के हर एक मंदिर और घर को फूलों से सजाया जा रहा है।