जू में पैसों की किल्लत, डायरेक्टर की अपील पर जानवरों को गोद लेने आगे आ रहे लोग

जू में पैसों की किल्लत, डायरेक्टर की अपील पर जानवरों को गोद लेने आगे आ रहे लोग

लखनऊ। लखनऊ चिड़ियाघर में जानवरों के खाने-पीने और देखभाल के लिए बजट की भी किल्लत हो गई है। ऐसे में जू के डायरेक्टर ने लोगों से जानवरों को गोद लेने की अपील की। इसके लिए जानवरों की कीमत भी तय की गई है। सबसे ज्यादा कीमत 6 लाख 75 हजार सफेद बाघ की है। सोशल मीडिया पर वायरल अपील के बाद कई लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। वहीं बच्चों ने भी अपनी पॉकेट मनी से जानवर को गोद लेने के लिए डोनेशन किया। लखनऊ के गोमतीनगर में रहने वाली एनिमल लवर मधु उप्रेती ने जैसे ही सोशल मीडिया पर जू के डायरेक्टर की अपील पढ़ी तो उन्होंने चिड़ियाघर के एक लंगूर को गोद लेने के लिए पहल की जिसके कीमत 18,500 रुपए तय की गई है।

वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए कैम्पेन : लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान ने पिछले दिनों अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए पब्लिक सपोर्ट कैंपेन चलाया। इस के जरिए 99 साल पुराने चिड़ियाघर के डायरेक्टर ने यहां के जानवरों को गोद लेने की अपील की।

चिड़ियाघर में लॉकडाउन ऑफर : चिड़ियाघर में बाघ और सफेद बाघ की कीमत 6.75 लाख सालाना, तेंदुआ और पैंथर की कीमत 1.7 लाख, एक लंगूर के लिए 18,500, सफेद मोर को गोद लेने के लिए 3,200 रुपए देने होंगे।